Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में BJP का 'उड़नखटोला' कैंपेन, हेलीकॉप्टर से प्रचार में जुटे प्रत्याशी
Jammu Kashmir Election 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के उम्मीदवार हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव प्रचार करने में सभी पार्टियों से आगे हैं। कांग्रेस की हेलीकॉप्टर से प्रचार की अभी योजना नहीं है। पीडीपी और नेशनल कान्फ्रेंस (NC) के प्रत्याशी भी फिलहाल अपने उपलब्ध संसाधनों के ही भरोसे हैं।
विवेक सिंह, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। सभी दल पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में हैं, लेकिन चुनाव प्रचार के संसाधनों में भाजपा बाकी दलों से काफी आगे हैं। पहले चरण के चुनाव में भाजपा तीन हेलीकाप्टरों से किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिले में प्रचार में उतर चुकी है।
भाजपा उम्मीदवार कम समय में अधिक से अधिक दूरदराज के क्षेत्र में लोगों के बीच जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस समेत अन्य दलों के उम्मीदवार पैदल और वाहनों से ही प्रचार में दम लगा रहे हैं।
कांग्रेस की हेलीकॉप्टर से प्रचार की अभी योजना नहीं है। पीडीपी और नेशनल कान्फ्रेंस के प्रत्याशी भी फिलहाल अपने उपलब्ध संसाधनों के ही भरोसे हैं।
आठ सीटों पर 18 सितंबर को होगा चुनाव
जम्मू संभाग के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की आठ विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है। इस क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां पैदल पहुंचना आसान नहीं है। विशेष तौर पर किश्तवाड़ जिले के मढ़वा, डच्चन में सड़क की सुविधा तक नहीं है।
प्रचार के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए 13 दिन ही बचे हैं। ऐसे में भाजपा ने प्रचार को ‘पंख’ लगाने के लिए तीनों जिलों के लिए तीन हेलीकॉप्टर किराए पर लिए हैं। इनसे प्रत्याशी एक दिन में 10-10 चुनावी रैलियां तक कर रहे हैं। इस माह के दूसरे सप्ताह से केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा के अन्य स्टार प्रचारकों के दौरे भी शुरू हो रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो और भी हेलीकॉप्टर किराये पर लिए जा सकते हैं।
फिलहाल, कांग्रेस की विधानसभा के चुनाव प्रचार में हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने की कोई योजना नहीं है। अगर जरूरत महसूम हुई तो पार्टी हेलीकॉप्टर सेवा ले भी सकती है। पार्टी के प्रत्याशी और नेता अपने-अपने स्तर पर प्रचार को तेजी देने में पूरा जोर लगा रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार को तेजी देने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
-रविंद्र शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता
नेशनल कान्फ्रेंस के साथ सीट समझौते में है कांग्रेस
चिनाब क्षेत्र में दूरदराज गांव होने के बावजूद कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस समेत अन्य पार्टियों के प्रत्याशी कार्यकर्ताओं को पैदल ही प्रचार में घूम रहे हैं। कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर में हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। पार्टी लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी अपने उपलब्ध संसाधनों का ही इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस चुनाव में नेशनल कान्फ्रेंस के साथ समझौते में है।
चिनाब क्षेत्र की आठ सीटों में से नेशनल कान्फ्रेंस भद्रवाह, डोडा, रामबन, बनिहाल, किश्तवाड़ और पाडर नागसेनी से मैदान में है। नेकां-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन बनिहाल, भद्रवाह और डोडा में दोनों दल मैत्रीपूर्ण मुकाबले आमने-सामने भी हैं। इन दोनों के प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस के शेख जफरुल्ला इंद्रवाल से और डोडा पश्चिम प्रदीप कुमार फिलहाल पार्टी के मौजूदा संसाधनों के भी भरोसे हैं।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई हिस्से होते हैं जहां पर सड़क से पहुंचना आसान नहीं होता है। इन इलाकों में प्रचार करने के लिए पार्टी हाईकमान ने हेलीकॉप्टर का बंदोबस्त भी किया गया है। पहले चरण का प्रचार खत्म होने पर ये हेलीकॉप्टर दूसरे व उसके बाद तीसरे चरण के चुनाव में इस्तेमाल होंगे। पार्टी ऊधमपुर और कठुआ जिले में भी हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करेगी।
-अशोक कौल, प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री
भाजपा के ये प्रत्याशी कर रहे हैं हेलीकॉप्टर से प्रचार
पाडर-नागसेना से भाजपा के उम्मीदवार सुनील शर्मा हेलीकॉप्टर को पूरा फायदा ले रहे हैं। दो दिनों में ही उन्होंने अथोली, पाडर, सौंदर, डच्चन जैसे ऊपरी इलाकों के कई गांवों में कई जनसभाएं कीं।
उधर, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, भद्रवाह से दिलीप परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति परिहार, रामबन से राकेश ठाकुर व बनिहाल से सलीम बट भी प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- J&K Election: उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल से भरा नामांकन, कहा-निर्दलीय उम्मीदवारों के सहारे षड्यंत्र रच रही भाजपा