Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: अब दुनिया देखेगी कश्मीरी सिल्क की खूबसूरती, अमेजन-फिल्पकार्ट पर होगी बिक्री

    जम्मू-कश्मीर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी संजय हांडू ने बताया कि जेम-पोर्टल व रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। बहुत जल्द अमेजन व फिल्पकार्ट पर कश्मीरी सिल्क उत्पाद बेचे जाएंगे।

    By Rahul SharmaEdited By: Updated: Tue, 08 Sep 2020 05:42 PM (IST)
    Jammu Kashmir: अब दुनिया देखेगी कश्मीरी सिल्क की खूबसूरती, अमेजन-फिल्पकार्ट पर होगी बिक्री

    जम्मू, जागरण संवाददाता: कश्मीरी सिल्क की दुनिया दीवानी है लेकिन इसे खरीदने के लिए उचित प्लेटफार्म नहीं मिलता। ऑनलाइन खरीदारी करते समय भी लोग गुणवत्ता को लेकर असमंजस में रहते हैं लेकिन अब जम्मू-कश्मीर सरकार कश्मीरी सिल्क की स्वयं बिक्री करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश-दुनिया में लोग बिना संदेह सिल्क उत्पादों की खरीद कर सके, इसके लिए सरकारी प्रमाण पत्र के साथ इन उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन शुरू होगी। इसके लिए सरकार ने अमेजन व फिल्पकार्ट जैसे ऑनलाइन पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। सरकारी खरीदारी के लिए जेम-पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है।आने वाले दिनों में गवर्नमेंट सिल्क फैक्टरी में तैयार होने वाले उत्पाद स्थानीय बाजार में बिक्री के साथ ऑनलाइन भी बेचे जाएंगे। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय हांडू ने श्रीनगर के राजबाग स्थित सरकारी सिल्क फैक्टरी का दौरा करने पहुंचे उद्योग व वाणिज्य विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी को दी।

    हांडू ने बताया कि जेम-पोर्टल व रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है और बहुत जल्द अमेजन व फिल्पकार्ट पर भी कश्मीरी सिल्क उत्पादों की बिक्री शुरू होगी।इस फैक्टरी को तीन दशक के बाद दो साल पूर्व वर्ल्ड बैंक की प्रायोजित जम्मू तवी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत दोबारा शुरू किया गया था।आयुक्त सचिव ने इस मौके पर सिल्क उत्पादों की ऑफ-लाइन व ऑनलाइन, दोनों तरह के प्लेटफार्म पर बिक्री करने पर बल दिया मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस मौके पर आयुक्त सचिव को बताया कि जेकेआई ने जम्मू संभाग में 60 हजार किलो ककून की खरीद की है और अब सेरिकल्चर विभाग के सहयोग से कश्मीर डिवीजन में 50 हजार किलो ककून की खरीद की जा रही है। आयुक्त सचिव ने इस मौके पर जेकेआई को अपने उत्पादों की उचित मार्केटिंग करके मुनाफा कमाने की सलाह दी।