Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में SMGS अस्पताल में धड़ल्ले से हो रहा था गलत काम, ड्रग कंट्रोल विभाग ने लिया बड़ा एक्शन; सील किया केंद्र

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:56 AM (IST)

    जम्मू के श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल के जन औषधि केंद्र को ड्रग एंड फूड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन ने सील कर दिया। आरोप है कि केंद्र में जन औषधि केंद्र की दवाइयां न रखकर दूसरी दवाइयां रखी जाती थीं। मरीजों के तीमारदारों ने महंगी दवाएं देने की शिकायत की थी जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई के लिए लिखा।

    Hero Image
    एसएमजीएस अस्पताल में जनऔषधि केंद्र में बिक रही थी महंगी दवाइयां, केंद्र सील।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल के जन औषधि केंद्र को ड्रग एंड फूड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन ने सील कर दिया है। आरोप है कि केंद्र में दवाइयां जन औषधि केंद्र न रखकर दूसरी रखी जाती थी। मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला उस समय सामने आया जब कुछ मरीजों के तीमारदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें वार्ड में कहा गया कि दवा जन औषधि केंद्र से खरीदें, लेकिन जब वे वहां पर दवा लेने के लिए गए तो उन्हें जो दवा दी गई, वे काफी महंगी थी। उस पर जन औषधि केंद्र की मुहर भी नहीं लगी थी। उसका कोई लोगो नहीं था।

    जन औषधि की दवा का मूल्य 250 रुपये था लेकिन उन्हें जो दवा दी गई उसका मूल्य 500 रुपये है। कुछ अन्य तीमारदारों ने इसी प्रकार के आरोप लगाए। इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से भी हुई। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दारा सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए ड्रग और फूड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन को लिखा।

    आर्गेनाइजेशन की एक टीम अस्पताल में पहुंची और उन्होंने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस केंद्र को सील कर दिया। एसएमजीएस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दारा सिंह ने इसकी पुष्टि भी की। उन्होंने कहा कि ड्रग और फूड कंट्रोल आर्गनाइजेशन ने मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित की है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि जन औषधि केंद्रों में कई बार दवाइयां न मिलने की तीमारदार शिकायतें करते रहते हैं।