Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियासी भीमगढ़ किला में कल होगा जम्मू हेरिटेज फेस्टिवल, जनरल जोरावर सिंह की जयंती भी मनाई जाएगी

    नरल जोरावर सिंह मेमोरियल एजूकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से मुख्य बस अड्डा पर स्थित जनरल जोरावर सिंह की प्रतिमा के समक्ष हवन और पूजा-अर्चना कर 21 किलोग्राम का लड्डू चढ़ाया जाएगा। सनातन धर्म सभा हाल में जारी सात दिवसीय भागवत कथा का समापन 13 अप्रैल को किया जाएगा।

    By Vikas AbrolEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 05:22 PM (IST)
    Hero Image
    भीमगढ़ किला में प्रदर्शनी, हेरिटेज वॉक के आयोजन के अलावा स्थानीय बैंड द्वारा अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।

    रियासी, संवाद सहयोगी। पर्यटन विभाग की तरफ से जम्मू हेरिटेज फेस्टिवल को लेकर 13 अप्रैल को रियासी के भीमगढ़ किला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन जनरल जोरावर सिंह का जन्म दिवस भी है जिस पर जनरल जोरावर सिंह मेमोरियल एजूकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट भी उस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा। इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों के अलावा अन्य कई अधिकारी तथा राजनेता भी आमंत्रित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में सुबह भीमगढ़ किला में प्रदर्शनी, हेरिटेज वॉक के आयोजन के अलावा स्थानीय बैंड द्वारा अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। शाम को डोगरी नृत्य, नुक्कड़ नाटक भांगड़ा तथा गीत इत्यादि की प्रस्तुति में भी स्थानीय तथा जम्मू सहित अन्य जगहों से कई कलाकार अपने अभिनय कला का जलवा बिखेरेंगे।

    कार्यक्रम के दौरान सरकारी तौर पर विभिन्न विभागों द्वारा कई स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें लोगों को जनकल्याण के लिए चलाई सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाएगा जबकि जनरल जोरावर सिंह मेमोरियल एजूकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से मुख्य बस अड्डा पर स्थित जनरल जोरावर सिंह की प्रतिमा के समक्ष हवन और पूजा-अर्चना कर 21 किलोग्राम का लड्डू चढ़ाया जाएगा। जनरल जोरावर सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में ट्रस्ट की तरफ से स्थानीय सनातन धर्म सभा हाल में जारी सात दिवसीय भागवत कथा का समापन भी 13 अप्रैल को किया जाएगा।

    पुलिस ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को बांटे कंप्यूटर

    किश्तवाड़ पुलिस ने सोमवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम (सीएपी) के तहत किश्तवाड़ जिले के 06 स्कूलों में कंप्यूटर वितरित किए।वितरण समारोह का आयोजन जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) किश्तवाड़ में किया गया और इसका उद्घाटन एसएसपी किश्तवाड़ शफकत हुसैन बट्ट ने किया उनके साथ अतिरिक्त एसपी किश्तवाड़ राजेंद्र सिंह, उप. एसपी मुख्यालय किश्तवाड़ . आशीष गुप्ता एवं जिला पुलिस किश्तवाड़ के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

    एसएसपी किश्तवाड़ ने छात्रों को निर्देश देते हुए देश के उज्जवल भविष्य और विकास के लिए गुणात्मक शिक्षा पर जोर दिया.एसएसपी किश्तवाड़ ने भी छात्रों को कंप्यूटर के लाभ के बारे में अवगत कराया और शिक्षकों को बताया कि किश्तवाड़ पुलिस अगले महीने ऐसे स्कूलों में कंप्यूटर से संबंधित परीक्षा आयोजित करेगी.भाग लेने वाले छात्रों को नशीले पदार्थों और अन्य सामाजिक अपराधों से दूर रहने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई ताकि शिक्षा के अपने अंतिम लक्ष्य को पूरा किया जा सके।स्कूल के अधिकारियों के साथ-साथ छात्रों ने किश्तवाड़ पुलिस की पहल की सराहना की और कहा कि यह कंप्यूटर शिक्षा में छात्रों के कौशल को बढ़ाने में व्यावहारिक रूप से एक लंबा रास्ता तय करेगा।