Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूसलाधार बारिश, बाढ़ के बाद पटरी पर लौटने लगी शिक्षा, जम्मू जिले में खुले 194 सरकारी स्कूल

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:16 AM (IST)

    जम्मू में बारिश और भूस्खलन के कारण बंद हुए स्कूलों में पढ़ाई धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। प्राइवेट स्कूलों के बाद सोमवार को कुछ सरकारी स्कूल भी खुले लेकिन उपस्थिति कम रही। सुरक्षा ऑडिट के बाद खुले स्कूलों में बच्चे पहुंचे। उम्मीद है कि जल्द ही सभी सरकारी स्कूल खुल जाएंगे।

    Hero Image
    जिन स्कूलों को नुकसान पहुंचा है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। बारिश व भूस्खलन के चलते बंद किए गए स्कूलों की पढ़ाई अब धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है।

    प्राइवेट स्कूलों के बाद साेमवार को कुछ सरकारी स्कूल बच्चों के लिए खुल गए लेकिन इन स्कूलों में कम ही बच्चे पहुंचे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ दिनों के भीतर सभी सरकारी स्कूल खुल जाएंगे और बच्चों की कक्षाएं भी सुचारू चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को वे सरकारी स्कूल जिनकी सुरक्षा आडिट हो चुकी है और उन्हें संबंधित विभाग की ओर से हरी झंडी दिखा दी गई है। बारिशउ व भूस्खलन के कारण जम्मू संभाग में कई स्कूलों की इमारतों को नुकसान पहुंचा है जिस कारण शिक्षा निदेशालय जम्मू ने इन स्कूलों को बच्चों के लिए खोलने से पहले उनका सुरक्षा आडिट करवाना अनिवार्य किया था।

    गत सोमवार को वही स्कूल खुले जिनका सुरक्षा आडिट हो चुका था और उन्हें संबंधित विभाग से सुरक्षा प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो चुका है। सोमवार को भी कई स्कूलों का सुरक्षा आडिट हुआ और अब वे मंगलवार को बच्चों को पढ़ने के लिए बुलाने जा रहे हैं।

    जम्मू कश्मीर टीचर्स फोरम के प्रांतीय प्रधान कुलदीप सिंह बंदराल का कहना है कि एक दो दिन में सभी स्कूलों के खुलने की उम्मीद है। शिक्षक भी चाहते हैं कि बच्चे स्कूल पहुंचे ताकि वे उन्हें पढ़ा सके। उनका कहना है कि अब शिक्षकों का लक्ष्य बच्चों का सिलेबस पूरा करवाना है ताकि उनकी छूट चुकी पढ़ाई की भरपाई करवाई जा सके।

    वहीं जिन स्कूलों को नुकसान पहुंचा है उनके लिए प्रभारी वैकल्पिक व्यवस्था कर रही हैं। इसमें स्कूल शिक्षा कमेटियां उनका सहयोग कर रही हैं।

    आरएसपुरा जोन में खुले सबसे अधिक स्कूल

    जिले के आरएसपुरा जोन में सबसे अधिक 69 स्कूल खुले हैं। इनमें प्राइमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू जोन में 18, बिश्नाह में 19, पुरमंडल में 12 और ज्यौड़ियां में 33 स्कूल शामिल हैं।

    जम्मू जिले के विभिन्न जोन में खुले स्कूलों की संख्या

    जम्मू जोन

    प्राइमरी स्कूल - 2

    मिडिल स्कूल - 3

    हाई स्कूल - 6

    हायर सेकेंडरी - 10

    बिश्नाह जोन

    हायर सेकेंडरी - 3

    हाई स्कूल - 3

    प्राइमरी - 13

    पुरमंडल जोन

    हायर सेकेंडरी - 2

    मिडिल स्कूल - 4

    हाई स्कूल - 3

    प्राइमरी स्कूल - 3

    मीरां साहिब जोन

    हायर सेकेंडरी स्कूल - 0

    हाई स्कूल - 10

    मिडिल स्कूल - 18

    प्राइमरी स्कूल - 15

    ज्याैड़ियां जोन

    हायर सेकेंडरी - 1

    हाई स्कूल - 4

    मिडिल स्कूल - 12

    प्राइमरी स्कूल - 16

    आरएसपुरा जोन

    प्राइमरी स्कूल - 20

    मिडिल स्कूल - 19

    हाई स्कूल - 11

    हायर सेकेंडरी - 19