Jammu News: जा रहे हैं अमरनाथ तो पढ़ लें ये खबर, आज सुबह छह बजे से 24 घंटों तक बंद रहेगा जम्मू-श्रीनगर हाईवे
Jammu News एसएसपी ट्रैफिक नेशनल हाईवे रामबन रोहित बसकोत्रा की ओर से जारी एडवाइजरी में शुक्रवार को जम्मू श्रीनगर हाईवे पर चिनैनी नाशरी सुरंग से से लेकर नवयुगा टनल बनिहाल के बीच ट्रैफिक ड्राई डे रहेगा। इस दौरान चिकित्सा आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य हल्के या भारी मोटरवाहन को नासरी से बनिहाल के बीच आने जाने की अनुमति नहीं होगी।

ऊधमपुर, जागरण संवाददाता। जम्मू- श्रीनगर हाईवे पर शुक्रवार सुबह छह बजे से लेकर शनिवार सुबह छह बजे तक नाशरी से लेकर बनिहाल के बीच किसी भी वाहन का चलने की अनुमति नहीं होगी। हाईवे की जरूरी मरम्मत और रखरखाव के लिए शुक्रवार को हाईवे पर ट्रैफिक ड्राई डे यानी नो ट्रैफिक डे घोषित किया गया है।
जिला प्रशासन रामबन के निर्देशों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। एसएसपी ट्रैफिक नेशनल हाईवे रामबन रोहित बसकोत्रा की ओर से जारी एडवाइजरी में शुक्रवार को जम्मू श्रीनगर हाईवे पर चिनैनी नाशरी सुरंग से से लेकर नवयुगा टनल बनिहाल के बीच ट्रैफिक ड्राई डे रहेगा।
यह नाशरी से लेकर नवयुग टनल बनिहाल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरूरी मरम्मत और रखरखाव का काम करने के लिए एनएचएआइ की मांग पर शुक्रवार सुबह छह से लेकर शनिवार सुबह छह बजे तक ट्रैफिक ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दौरान चिकित्सा आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य हल्के या भारी मोटरवाहन को नासरी से बनिहाल के बीच आने जाने की अनुमति नहीं होगी।
जबकि ट्रैफिक ड्राइ डे का असर डोडा, किश्तवाड़, बटोत व पत्नीटॉप और सनासर वाले वाहनों पर नहीं पड़ेगा। उक्त रूटों के वाहन को चिनैनी नाशरी सुरंग के रास्ते जाने की अनुमति दो नहीं होगी, लेकिन यह चिनैनी, कुद, बटोत के रास्ते आ जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।