जम्मू भूस्खलन: तवी नदी में बहे 3 दोस्त, आगरा के शिव कुमार का शव बरामद; 2 अब भी लापता
जम्मू के झज्जरकोटली में तवी नदी में भूस्खलन से बहे तीन दोस्तों में से एक शिव कुमार बंसल का शव बरामद हुआ। वह आगरा का निवासी था और वैष्णो देवी की यात्रा पर आया था। अन्य दो लापता युवकों की तलाश जारी है। एसडीआरएफ और पुलिस बचाव कार्य में जुटे हैं।
जागरण संवाददाता, जम्मू। झज्जरकोटली थाना क्षेत्र के पाली मोड़, डंसाल में बीते मंगलवार को हुए भूस्खलन हादसे में तवी नदी में बहे तीन दोस्तों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है।
मृतक की पहचान शिव कुमार बंसल (20) पुत्र विनोद कुमार बंसल निवासी खेड़ागढ़, आगरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। शव को बुधवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएसपुरा, सुचेतगढ़ नहर से बरामद किया गया।
एसएचओ झज्जरकोटली विकास डोगरा ने बताया कि सुचेतगढ़ से अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तस्वीर हादसे में बचे दो दोस्तों को दिखाई।
दोनों ने मृतक की पहचान शिव कुमार के रूप में की। हादसे में बचने वाले दोस्त भी उसके साथ श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए कटड़ा आए थे।
शिव कुमार के परिजन भी जम्मू पहुंच रहे हैं, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी। इस हादसे में लापता यश गर्ग (18) पुत्र सशिकांत गर्ग और प्रांशु मित्तल (19) पुत्र सुनील मित्तल, दोनों निवासी सैपाउ, धौलपुर (राजस्थान) की तलाश एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोग लगातार कर रहे हैं। तवी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन फिर भी तलाशी जारी है।
गौरतलब है कि पांच दोस्त मानसर से कटड़ा जा रहे थे। इसी दौरान अचानक हुए भूस्खलन में उनकी टैक्सी मलबे में फंस गई।
चालक और सभी यात्री वाहन से उतरकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे, तभी तीन युवक मलबे की चपेट में आकर नाले में बह गए थे। यह नाला आगे चलकर तवी नदी में मिलता है।
इधर, नगरोटा क्षेत्र में भी मंगलवार को पानी के तेज बहाव में बहे एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मढ़, नगरोटा निवासी शब्बीर के रूप में हुई है।
वहीं, दोमाना क्षेत्र में एक मुर्गे के फार्म से पानी के साथ बहकर आए शव को पुलिस ने बरामद किया है। उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं और शव को जीएमसी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।