जम्मू में बाढ़ के कारण निजी टैंकरों पर प्रतिबंध, सरकार के नियंत्रण में जल वितरण
जम्मू जिले में बाढ़ के चलते पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। प्रशासन ने निजी टैंकरों पर तत्काल रोक लगा दी है। अब सभी टैंकर जिला प्रशासन के नियंत्रण में रहेंगे और जल शक्ति विभाग द्वारा पानी का वितरण करेंगे। टैंकर मालिकों को अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है। निजी बोरवेल भी सरकार के नियंत्रण में हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू जिले में बाढ़ के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। सरकार ने निजी टैंकरों पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है।
कोई भी निजी टैंकर घरों, दुकानों या होटलों को अलग से पानी नहीं बेच सकता। सभी निजी टैंकर अब जिला प्रशासन के नियंत्रण में हैं।
ये अब जल शक्ति (PHE) विभाग द्वारा नियंत्रित होकर पानी बाँटेंगे।
टैंकर मालिक तुरंत निर्धारित अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया है। इसके लिए दूरभाष नंबर भी जारी किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में विनीत नंदा (9419182053), ग्रामीण क्षेत्र में कुलवंत सिंह चिब (9419137260)।
टैंकर का ईंधन खर्च सरकार देगी। निजी बोरवेल (जिनसे टैंकर भरे जाते थे) भी सरकार के नियंत्रण में हैं। अब उनसे भी पानी जल शक्ति विभाग द्वारा जनता को मिलेगा।
सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कम से कम 25 बोरवेल स्टेशनों की सूची जल शक्ति विभाग को भेजनी होगी।
निजी टैंकर चलाने वालों की पहचान कर उन्हें जल शक्ति विभाग को सौंपने के निर्देष दिए गए हैं। बिना विभागीय परमिट (duty slip) टैंकर चलाना गैरकानूनी है। ऐसे टैंकरों को जब्त करने के आदेश दिए गए हैं।
इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। आदेश तुरंत प्रभावी है और अगले आदेश तक लागू रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।