Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फर्जी एनकाउंटर किया...', जम्मू के GMC अस्पताल में हंगामा, नशा तस्कर के परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 01:57 PM (IST)

    जम्मू के सतवारी में पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक तस्कर मारा गया। तस्करों ने पुलिस पर हमला किया था जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मारे गए तस्कर की पहचान मोहम्मद परवेज के रूप में हुई है और पुलिस फरार साथियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    जम्मू के जीएमसी अस्पताल के बाहर हंगामा करते मृतक के परिजन (घटनास्थल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के सतवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडाल (सूरे-चक्क गांव) में वीरवार शाम को मादक पदार्थ के तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। नशा तस्करों ने पुलिस की कार पर पहले पथराव किया और बाद में फायरिंग कर दी, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी अंधेरे में फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।

    वहीं, बाद में मारे गए तस्कर के परिजनों ने सरकारी मेडिकल कालेज (जीएमसी) अस्पताल पहुंचकर हंगाम किया। इसे देखते हुए रात को जीएमसी के शवगृह के बाहर सुरक्षाबल तैनात करने के साथ कंटीली तार भी लगा दी गई।

    पुलिस को मिली थी नशा तस्करी की सूचना

    देर रात मृतक का पोस्टमार्टम कर शव शुक्रवार को परिजनों को सौंपा जाएगा। मारे गए तस्कर की पहचान मोहम्मद परवेज उर्फ बच्ची निवासी जावेद नगर, जम्मू बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस की खुफिया विंग को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर मंडाल इलाके में भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ मौजूद हैं।

    इस सूचना पर पुलिस की एक टीम सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर शाम करीब छह बजे सादे कपड़ों में वहां पहुंची। जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध युवकों की पहचान की और कार्रवाई करनी चाही, तस्करों ने पुलिस दल पर अचानक भारी पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मी कुछ देर के लिए पीछे हटे, लेकिन मंडाल क्षेत्र में ही मौजूद रहे।

    पुलिस की गाड़ी पर की फायरिंग

    तस्करों को यह भ्रम हुआ कि पुलिसकर्मी लौट गए हैं, इसलिए वे एक खेत से निकलकर भागने की कोशिश करने लगे। तीनों युवक एक काली रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे। यह देख पुलिसकर्मी दोबारा हरकत में आए और अपनी कार से उनका पीछा किया।

    भागते वक्त तस्करों में से एक ने पिस्तौल निकालकर पुलिस की कार पर फायरिंग कर दी, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी।

    गोली लगने से नशा तस्कर की मौत

    जैसे ही पुलिसकर्मी बाहर निकलने लगे, तस्कर ने फिर से उन पर पिस्तौल तान दी। लेकिन पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए अपनी सर्विस राइफल से गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को दो गोलियां लगीं। गोली लगते ही उसके साथी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।

    घायल तस्कर को तुरंत उपचार के लिए जीएमसी जम्मू ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। फरार तस्करों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी में जुटी हुई हैं।