JKBOSE 10th Class Result: जम्मू संभाग के विंटर जोन का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 69.76 प्रतिशत रहा परिणाम
जम्मू-कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन की चेयरपर्सन प्रो. वीना पंडिता ने उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह बोर्ड की सचिव मनीषा सरीन स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू के निदेशक रवि शंकर शर्मा व प्रशासन का परीक्षाओं में सहयोग देने के लिए आभार जताया।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन ने जम्मू संभाग के विंटर जोन की दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम 2021 घोषित कर दिया है। कोरोना की चुनौतियों के बीच बोर्ड सफलतापूर्वक परीक्षाएं आयोजित करने में सफल हुआ था। इसके लिए 347 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें 26201 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वालों में 14159 लड़के व 12042 लड़कियां थी। पास प्रतिशत 69.76 रहा।
लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले में फिर से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 72.70 रहा। सरकारी स्कूलों की श्रेणी में डोडा पहले स्थान पर रहा। डोडा जिला का पास प्रतिशत 76.42 रहा। प्राइवेट स्कूलों की श्रेणी में पुंछ सबसे आगे रहा। पुंछ का 97.40 प्रतिशत रहा। वहीं 30 सरकारी स्कूलों और 38 प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत सौ रहा। परिणाम में 830 विद्यार्थियों ने ए-वन ग्रेड, 2292 ने ए-टू ग्रेड, 3878 विद्यार्थियों ने बी-वन ग्रेड, 5048 ने बी-टू ग्रेड, 4969 ने सी-वन ग्रेड, 1252 ने सी-टू ग्रेड, दस विद्यार्थियों ने डी ग्रेड हासिल किया।
Heartiest congratulations to all my young friends, who have passed JKBOSE class 10th Annual Regular examinations- 2021, Winter Zone, Jammu Div. Compliments to their parents, teachers & @jkboseofficial.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) February 19, 2022
जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन की चेयरपर्सन प्रो. वीना पंडिता ने उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह, बोर्ड की सचिव मनीषा सरीन, स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू के निदेशक रवि शंकर शर्मा व प्रशासन का परीक्षाओं में सहयोग देने के लिए आभार जताया।
उन्होंने परीक्षाओं में सफल हुए विद्यार्थियों को मुबारक बाद दी। उन्होंने परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वे परेशान न हो। मेहनत करें। लक्ष्य अवश्य ही हासिल होगा। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। संबंधित डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय में उपलब्ध करवाया गया है। अगर किसी विद्यार्थी को परिणाम को लेकर आपत्ति या कोई जानकारी चाहिए, तो उसे कोरोना को देखते हुए बोर्ड के कार्यालय में न आते हुए मेल के जरिए अपनी शिकायत भेज सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।