Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pariksha Pe Charcha 2024: कार्यक्रम में इस बार जम्मू संभाग के दो बच्चों का चयन, 29 तारीख को PM Modi से पूछेंगे ये सवाल

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 11:06 AM (IST)

    Pariksha Pe Charcha 2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में इस बार जम्मू संभाग के दो बच्चों का चयन हुआ है। इनमें जीडी गोयनका स्कूल जम्मू का ग्यारहवीं कक्षा के छात्र कर्तव्य भगत और गर्वनमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल धरमाड़ी रियासी की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा रुखसाना बानो हैं। जहां वे 29 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री से परीक्षा में बेहतर करने के टिप्स हासिल करेंगे।

    Hero Image
    Pariksha Pe Charcha: कार्यक्रम में इस बार जम्मू संभाग के दो बच्चों का चयन।फाइल फोटो

    सुरेंद्र सिंह, जम्मू। Pariksha Pe Charcha 2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में इस बार जम्मू संभाग के दो बच्चों का चयन हुआ है। इनमें जीडी गोयनका स्कूल जम्मू का ग्यारहवीं कक्षा के छात्र कर्तव्य भगत और गर्वनमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल धरमाड़ी रियासी की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा रुखसाना बानो हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल PM Modi से परीक्षा में बेहतर करने के टिप्स पर करेंगे चर्चा 

    दोनों ही 24 जनवरी से दिल्ली में हैं, जहां वे 29 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री से परीक्षा में बेहतर करने के टिप्स हासिल करेंगे। कर्तव्य का कहना है कि उसे अगर मौका मिलेगा तो वह प्रधानमंत्री से पूछेगा कि जब दिल हार मान ले तो उस स्थिति से कैसे निपटा जाए।

    कैसे खुद को दोबारा करें रिस्टार्ट होगा सवाल

    कैसे खुद को दोबारा रिस्टार्ट किया जाए। कर्तव्य का कहना है कि इस कार्यक्रम में उसका चयन भी इसी प्रश्न के आधार पर हुआ है। उसे उम्मीद है कि कार्यक्रम में उसे प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका जरूर मिलेगा। कर्तव्य मूलत: डोडा जिले के रहने वाला है, लेकिन मौजूदा समय वह जम्मू के जानीपुर में रह रहा है।

    यह भी पढ़ें: J&K Weather Today: इस वर्ष के पहले हिमपात से मुगल रोड बंद, कश्मीर के पहाड़ों पर भी बर्फबारी; जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

    गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने का भी मिला मौका 

    कर्तव्य का कहना है कि वह खुद को काफी भाग्यशाली मान रहा है कि उसका चयन परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ है। वह 24 जनवरी को दिल्ली में आया था और उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने का भी मौका मिला।

    चयनित होने खुद को भाग्यशाली मान रही रुखसाना सोमवार को कर्तव्य और रुखसाना को दिल्ली में आयोजित बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में भी शामिल होने का मौका मिलेगा, जो उनके लिए जिंदगी का एक यादगार क्षण होगा। वहीं, रुखसाना भी खुद को इस कार्यक्रम में पहुंचने पर भाग्यशाली मान रही है।

    रुखसाना ने बताया कि उससे पहले इस कार्यक्रम में कश्मीर संभाग की छात्रा इर्तजा अब्बास का चयन हुआ था, लेकिन सेहत ठीक न होने के कारण वह दिल्ली नहीं आ सकी, तो उसको मौका मिला। रुखसाना भी प्रधानमंत्री से परीक्षा में तनाव को दूर रखने के टिप्स मांगेगी।

    यह भी पढ़ें: Padma Awards 2024: डोगरी लोक गायक रोमालो ने पद्मश्री पुरस्कार के लिए केंद्र का जताया आभार, पिछली सरकारों पर कही ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner