Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: नगरोटा सांधवां में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में एक की मौत, जीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा

    By Surinder Raina Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Tue, 14 Oct 2025 06:42 PM (IST)

    जम्मू के नगरोटा सांधवां में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह घटना नगरोटा सांधवां में हुई, जिससे इलाके में शोक की लहर है। 

    Hero Image

    पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। नगरोटा सांधवा में लगभग पंद्रह दिन पहले हुए सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान जीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 44 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र थोड़ू राम निवासी नगरोटा, सांधवा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा 28 सितंबर को ओम प्रकाश के घर में पेश आया था। इस सिलेंडर ब्लास्ट में ओम प्रकाश के अलावा उसकी पत्नी कमला देवी व बेटी खुशी देवी गंभीर रूप से झुलस गए थे।इन तीनाें को हादसे के तुरंत बाद जीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी था।

    वहीं उपचार के दाैरान ओम प्रकाश ने मंगलवार को जीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। ओम प्रकाश की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर उसे जीएमसी के शवगृह में रखवा दिया।

    पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया जाएगा। इस संदर्भ में मामला दर्ज किया जा चुका है, जिसकी जांच जारी है।

    कटड़ा-रियासी सड़क हादसे में चालक सहित चार घायल

    ताराकोट क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे कटड़ा-रियासी सड़क हादसे में चालक साहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए कटड़ा अस्पताल पहुंचाया।

    घायलों की पहचान ऋषि कुमार (35) पुत्र कौशल चंद, शुबतरा (28) पत्नी ऋषि कुमार, प्रिया (3) पुत्री ऋषि कुमार सभी निवासी पलौड़ा जम्मू के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू रेफर कर दिया है। एक अन्य घायल मन्नू सिंह (25) पुत्र फनकार सिंह निवासी अघार जित्तो, कटड़ा का इलाज कटड़ा अस्पताल में जारी है।

    जानकारी के मुताबिक गाड़ी टाटा सुमो नंबर जेके 20- 1317 रियासी से कटड़ा की ओर आ रही थी। तभी कटड़ा- रियासी सड़क पर तारा कोट क्षेत्र में अचानक वाहन पलट गया और यात्री घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।