Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Crime: दादी-पोती का हत्यारा निकला उन्हीं का खून, सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से उतार था मौत के घाट

    तहसील के मोर्चापुर गांव में मंगलवार शाम एक सिरफिरे ने अपनी दो माह की बच्ची और अपनी मां की तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी। बुधवार को एक साथ दादी व पोती का अंतिम संस्कार किया गया। आरोप है कि वह मादक पदार्थ पाने के लिए वह देह व्यापार के धंधे में शामिल महिलाओं के लिए ग्राहक भी तलाशता था।

    By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 02 Nov 2023 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    आरोपित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद।

    संवाद सहयोगी, बिश्नाह। तहसील के मोर्चापुर गांव में मंगलवार शाम एक सिरफिरे ने अपनी दो माह की बच्ची और अपनी मां की तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी। बुधवार को एक साथ दादी व पोती का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम बिश्नाह के मोर्चापुर गांव में जगदेव सिंह उर्फ माइकल ने अपनी दो महीने की बच्ची पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोती को बचान के दौरान मां की हत्या की

    जगदेव की मां कमला देवी (65) ने जब अपनी पोती को बचाने का प्रयास किया तो उसने उनकी भी हत्या कर दी। यह सूचना मिलते ही बिश्नाह के थाना प्रभारी विक्रम शर्मा, एसपी हेडक्वार्टर रमनीष गुप्ता, एसडीपीओ आरएसपुरा निखिल गोगना पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे खून से लथपथ दादी व पोती के शव को कब्जे में ले लिया।

    एफएसएल टीम से जांच करवाने के बाद दोनों शवों का बिश्नाह उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसे स्वजनों को सौंप दिया गया, ताकि वे उनका अंतिम संस्कार कर सकें। ग्रामीणों के अनुसार जगदेव सिंह नशे का आदी है। मादक पदार्थ पाने के लिए वह देह व्यापार के धंधे में शामिल महिलाओं के लिए ग्राहक भी तलाशता था।

    निशानदेही पर हथियार बरामद

    इसी वजह से इसकी दोनों पत्नियां उसे छोड़कर चली गई थी। बिश्नाह के थाना प्रभारी विक्रम शर्मा ने बताया कि आरोपित को बीती देर रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को आरोपित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार को मोर्चापुर गांव से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया।

    यह भी पढ़े: Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला बनीं विकेट-कीपर, यूजर्स बोले- ''पंत भाई कि थाली में छेद''