Jammu News: कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर BJP पर कसा तंज, कहा- 'पंचायत चुनावों का सामना करने के लिए तैयार नहीं'
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने कहा कि बीजेपी सभी चुनावों का सामना करने से डरती है। जम्मू में हार के डर से बीजेपी निकाय चुनाव नहीं करा रही है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य चुनाव आयोग के तहत यूएलबी चुनाव कराने के लिए ओबीसी आरक्षण देने की मांग की है।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। निकाय चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने कहा कि बीजेपी सभी चुनावों का सामना करने से डरती है। वे हार के डर से चुनाव नहीं कराना चाहते हैं।
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि केंद्र शासित प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव हों क्योंकि उसे इन चुनावी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ रहा है।
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने कहा कि यह उनकी पार्टी थी जिसने 13 सितंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र सह आपत्तियों में 73वें और 74वें संशोधन के अनुसार, यूएलबी और पंचायतों में ओबीसी को आरक्षण का मुद्दा उठाया था। संविधान के अनुसार राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के तहत यूएलबी चुनाव कराने के अलावा ओबीसी को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकारी सत्तारूढ़ भाजपा सभी चुनावों का सामना करने से डरती है, चाहे वह यूएलबी और पंचायत चुनाव हों और विशेष रूप से विधानसभा चुनाव हों। वे हार के डर से चुनाव नहीं कराना चाहते हैं क्योंकि एलएएचसी-कारगिल चुनाव भाजपा के लिए एक ट्रेलर थे। विधानसभा चुनाव के बाद यह सामने आएगा और जम्मू क्षेत्र में भी भाजपा का सफाया हो जाएगा।
चुनाव को कार्यकाल समाप्ति से पहले होना चाहिए: रमन भल्ला
उन्होंने कहा कि कानून और संविधान के अनुसार इन निकायों के चुनाव उनके पांच साल के कार्यकाल की समाप्ति से एक महीने पहले आयोजित किए जाने आवश्यक थे। उन्होंने कहा कि जम्मू और श्रीनगर नगर निगमों सहित सभी नगर निकाय 14 नवंबर तक अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे, चुनाव 15 अक्टूबर तक आयोजित और पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन इसमें देरी हुई और इसे स्थगित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: Jammu News: जर्मन मशीन से बढ़ाएंगे आलू की पैदावार, कम श्रमिकों के जरिए एक दिन में हो सकती 8 एकड़ में बीज की बोआई
सिंचाई कर की बकाया राशि की वसूली पर उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार-नियंत्रित केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के कथित नौकरशाही मनमानी और "किसान विरोधी" फैसलों के मामले का हवाला देते हुए, जेकेपीसीसी नेताओं ने किसानों से समाप्त सिंचाई कर की बकाया राशि की वसूली पर सवाल उठाया, जबकि यह पीडीपी-भाजपा सरकार थी। जिसने 2015-2016 के बजट में ही इस टैक्स (अभियान) को खत्म कर दिया था। सरकार को माफ किए गए/समाप्त कर को वसूलने और यहां तक कि भविष्य में कर वसूलने का क्या अधिकार है, जब एक निर्वाचित सरकार ने इसे समाप्त कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।