Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में चैंबर चुनाव आठ को, कोई विकास तो कोई बदलाव के नाम पर मांग रहा वोट; 13 उम्मीदवार मैदान में

    By lalit k Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:59 PM (IST)

    जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के छह पदों के लिए रविवार को मतदान होगा। अरुण गुप्ता और राकेश गुप्ता की टीमें आमने-सामने हैं। उम्मीदवार विकास और बदलाव के नाम पर वोट मांग रहे हैं। मतदान चैंबर हाउस में होगा और मतगणना शाम छह बजे से शुरू होगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    दुकानों पर जाकर मतदाताओं से वोट मांगते अरूण गुप्ता व उनकी टीम के अन्य उम्मीदवार। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू संभाग में उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र के सर्वोच्च संगठन चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के छह पदों के लिए रविवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में प्रवेश कर गया है। पहले यह चुनाव 11 मई को होने थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान में उत्पन्न हुए युद्ध जैसे हालात को देखते हुए इन्हें स्थगित कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रविवार को मतदान होना है, ऐसे में सभी उम्मीदवार इन अंतिम दिनों के प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। कोई विकास के नाम पर तो कोई बदलाव के नाम पर वोट मांग रहा है।

    इस बार चैंबर के छह पदों के लिए निवर्तमान प्रधान अरुण गुप्ता व पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता की अगुआई में दो टीमें मैदान में उतरी हैं। उनके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय रूप से राजीव लंगर भी मैदान में हैं। ऐसे में छह पदों के लिए मैदान में उतरे ये 13 उम्मीदवार इन दिनों दुकान-दुकान जाकर प्रचार कर रहे हैं।

    अरुण गुप्ता की अगुआई में पूरी निवर्तमान टीम मैदान में उतरी है। इसमें सिर्फ सचिव व कोषाध्यक्ष ने अपने पद की अदला-बदली की है जबकि पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता की टीम में एक नया चेहरा है। इसमें सुनील गुप्ता पहली बार चैंबर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि राकेश गुप्ता समेत चार उम्मीदवार पहले भी चैंबर पदाधिकारी रह चुके हैं।

    इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार पहले चुनाव लड़ चुके है लेकिन असफल रहे थे। चैंबर के छह पदों के लिए सिर्फ कोषाध्यक्ष पद है जिसमें त्रिकोणीय मुकाबला है। शेष सभी पांच पदों पर इस बार आमने-सामने की टक्कर है।

    जनरल काउंसिल बैठक के साथ शुरू होगी प्रक्रिया

    रविवार, आठ जून को सुबह नौ बजे चैंबर की जनरल काउंसिल बैठक के दौरान मतदान प्रक्रिया आरंभ होगी। बैठक संपन्न होने के साथ ही चैंबर की 67 वीं चुनाव प्रक्रिया आरंभ होगी। इस बार मतदान चैंबर हाउस में ही करवाया जा रहा है जिसके लिए विभिन्न हाल में मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं।

    शाम पांच बजे तक मतदान होगा और छह बजे से मतगणना आरंभ होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्षता से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव अध्यक्ष शिव प्रताप गुप्ता की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।

    इसमें शिव प्रताप गुप्ता के अलावा मनमोहन सिंह, विजय गुप्ता व कुलभूषण गुप्ता शामिल हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार देर रात तक चुनाव नतीजे घोषित हो जाएंगे। मतदान या मतगणना में किसी तरह का कोई खलल न पड़े, इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

    उद्योग व व्यापार जगत के प्रभावशाली लोगों का ले रहे आशीर्वाद

    चैंबर चुनाव में इस बार अरुण गुप्ता व राकेश गुप्ता की टीमें आमने-सामने हैं और दोनों ही टीमों के सदस्य इन दिनों डोर-टू-डोर प्रचार करने के साथ उद्योग व व्यापार जगत के प्रभावशाली सदस्यों के साथ बैठकें कर जीत के लिए उनका आशीर्वाद मांग रहे हैं।

    अरुण गुप्ता व उनकी टीम पिछले दो चुनाव में लगातार जीती है, इसलिए राकेश गुप्ता व उनकी टीम के सदस्य बदलाव की आवाज उठाते हुए मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं तो वहीं अरुण गुप्ता व उनकी टीम के सदस्य अपने चार साल के कार्यकाल में चैंबर के विकास को लेकर किए गए कार्यों के साथ उद्योग व व्यापार जगत के हितों में किए गए कार्यों के दम पर वोट मांग रहे हैं।

    इन दोनों ही टीमों में इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर युद्ध छिड़ा हुआ है और दोनों ही टीमों के समर्थक इन दिनों जमकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। दोनों ही टीमों के समर्थकों की ओर से इन दिनों कई वीडियो प्रसारित कर एक-दूसरे की कमजोरियों व ताकतों को उजागर किया जा रहा है।

    यह हैं उम्मीदवार

    अरुण गुप्ता टीम

    प्रधान : अरुण गुप्ता

    वरिष्ठ उप प्रधान : अनिल गुप्ता

    उप प्रधान : राजीव गुप्ता

    महासचिव : मुनीश गुप्ता

    सचिव : राजेश गुप्ता

    कोषाध्यक्ष : राजेश गुप्ता

    -----------------

    राकेश गुप्ता टीम

    प्रधान : राकेश गुप्ता

    वरिष्ठ उप प्रधान : दीपक अग्रवाल

    उप प्रधान : सुनील गुप्ता

    महासचिव : राहुल महाजन

    सचिव : आशु गुप्ता

    कोषाध्यक्ष : मानिक गुप्ता

    निर्दलीय

    कोषाध्यक्ष : राजीव लंगर