Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू: चौथे पुल के खुलने का नए साल तक करना होगा इंतजार, 26 अगस्त को तवी में आई बाढ़ में हुआ था क्षतिग्रस्त

    By Anchal Singh Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Thu, 16 Oct 2025 06:31 PM (IST)

    जम्मू शहर के चौथे पुल के खुलने का इंतजार अब नए साल तक करना होगा। 26 अगस्त को तवी नदी में आई बाढ़ में पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। मरम्मत कार्य जारी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसे पूरा होने में अभी और समय लगेगा। पुल के बंद होने से शहर में यातायात प्रभावित है। 

    Hero Image

    अधिकारियों ने जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया है।फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। आफत की बारिश में क्षतिग्रस्त हुए भगवती नगर चौथे पुल के हिस्से का पुनर्निर्माण अगले अढ़ाई महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग इस कार्य को पूरा करने जा रहा है। इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं और अगले पखवाड़े में यह कार्य किसी ठेकेदार को सौंप दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अगस्त को तवी नदी में आई भारी बाढ़ के कारण तवी नदी पर भगवती नगर में बने चौथे पुल का बेलीचराना की ओर का हिस्सा धंसने के साथ बह गया था। उस दिन से लेकर अभी तक इस पुल को पूरी तरह वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू नहीं किया जा सका।

    अलबत्ता भारतीय सेना की अोर से 29 अगस्त को यहां बेली ब्रिज तैयार कर एक तरफ से आवाजाही सुचारू करने का प्रयास किया गया है। करीब डेढ़ माह बाद अब लोक निर्माण विभाग ने इसकी अस्थायी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि नववर्ष शुरू होने तक काम पूरा कर लिया जाएगा और फिर पुल की दोनों ट्यूब वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी।

    आपको बता दें कि इस मार्ग पर वाहनों की काफी लोड रहता है। इसी के मद्देनजर केनाल हैड से इस पुल तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी जारी है।

    तीन दिन बंद रहा था पुल

    भगवती नगर में तवी नदी पर बने इस पुल को 26 अगस्त को बंद किया गया। तीन दिन बाद भारतीय सेना ने 29 अगस्त को 12 घंटे में ब्रेली ब्रिज बनाकर एक ट्यूब को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला था। अलबत्ता क्षतिग्रस्त हुए किनारों को ठीक करने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस कारण केनाल-साइंस कालेज रोड पर वाहनों का आम हो गया है।

    12 घंटे में बना था अस्थायी पुल

    भारतीय सेना की टाइगर डिवीजन के इंजीनियरों ने 29 अगस्त को 12 घंटों की कड़ी मेहनत के साथ इस पुल के बहे हिस्से पर 110 फीट लंबा बेली ब्रिज बनाया था। जिसके बाद पुल पर एकतरफा आवाजाही शुरू हो पाई थी। तब से अभी तक बेली ब्रिज से ही वाहन गुजरते हैं लेकिन ज्यादा गति नहीं रखने के कारण अक्सर जाम रहता है।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    ‘भगवती नगर चौथे पुल की अस्थायी बहाली का काम अगले दो-अढ़ाई महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए हमने टेंडर आमंत्रित किए हुए हैं। अगले दस-बारह दिनों में इन्हें खोल दिया जाएगा। कोशिश रहेगी कि दिसंबर के अंत तक सारे काम पूरे कर लिए जाएं। स्थायी बहाली का काम नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया करेगी। अस्थायी बहाल के बाद दोनों ट्यूब खोल दिए जाएंगे। तवी के किनारों की सुरक्षादीवारों व अन्य संबंधित कार्य एनएच साथ-साथ करेगी।’ -अश्निवनी कुमार, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी, जम्मू