Jammu News: कश्मीर में हर बूथ मजबूत करने में जुटी भाजपा, नेताओं ने डाला घाटी में डेरा

प्रदेश भाजपा की कश्मीर में जिला इकाईयों से बैठक कर बनाएंगे गर्मियों के महीने में कश्मीर में पार्टी गतिविधियों को तेजी देने की रणनी बनाई है। ऐसे में रविन्द्र रैना के बाद अब संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कश्मीर जाने की तैयारी कर ली है।