Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: अगस्त में औंधे मुंह गिरा ऑटोमोबाइल सेक्टर, अब नवरात्र से तेजी की आस

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में अगस्त में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 12.22% की गिरावट आई है। निर्माण वाहनों की बिक्री में सबसे ज्यादा कमी हुई। खरीदार अब नवरात्र में जीएसटी छूट का इंतजार कर रहे हैं जिससे त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। पितृ पक्ष के कारण भी बिक्री प्रभावित हुई लेकिन अब नवरात्र से तेजी की संभावना है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई प्रतीकात्मक तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। अगस्त में बिगड़े हालात के बीच जम्मू-कश्मीर का ऑटोमोबाइल सेक्टर भी औंधे मुंह गिरा है। अगस्त 2024 की तुलना में इस बार वाहनों की बिक्री में 12.22 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    सितंबर के पहले दस दिनों में हालात कुछ सामान्य हुए हैं, लेकिन अब खरीदार नवरात्र से मिलने वाली जीएसटी छूट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में पहले नवरात्र से आगामी त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद बंधी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर अगस्त माह में बिक्री की बात करें तो सबसे अधिक गिरावट निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली वाहनों की बिक्री में देखी गई है। पिछले साल की तुलना में इस अगस्त में इन वाहनों की बिक्री में 69.23 प्रतिशत की गिरावट आई।

    इसी तरह दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई।

    वाहनों की बिक्री 

    वाहन प्रकार अगस्त 2024 अगस्त 2025 गिरावट (%)
    दोपहिया वाहन 10,286 9,201 10.55
    तीन पहिया वाहन 1,157 1,004 13.22
    व्यवसायिक वाहन 799 741 7.26
    मालवाहक वाहन 52 16 69.23
    यात्री वाहन 4,652 3,946 15.18
    ट्रैक्टर 314 243 22.61
    कुल वाहन बिक्री 17,260 15,151 12.22

    अगस्त 2024 की तुलना में इस बार अगस्त में हर श्रेणी के वाहनों की बिक्री कम रही है। अगस्त मध्य के बाद बिगड़े हालात का असर सितंबर माह के शुरू में भी देखा गया है। सितंबर माह के पहले सप्ताह में पितृ पक्ष भी आरंभ हुआ। इसका भी प्रभाव रहता है, लेकिन अब नवरात्र से तेजी आने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि खरीदार जीएसटी छूट का लाभ उठाने अवश्य आएंगे।

    वैसे भी त्योहारों के सीजन में बिक्री बढ़ती है, लेकिन इस बार दोगुने उत्साह के साथ खरीदारी होने की उम्मीद है। -संजय अग्रवाल, चेयरमैन, फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन जम्मू