जम्मू के अरनिया में बारिश ने किया किसानों को बेहाल, खेतों में लगी सैंकड़ों मोटरों को निगल गया बरसाती पानी
अरनिया सेक्टर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में लगे सिंचाई के पंप सेट पानी में डूबकर जल गए हैं जिससे सैकड़ों किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि सरकार और प्रशासन उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। मोटरें ठीक करने वाले मैकेनिकों के पास मरम्मत के लिए मोटरों की बाढ़ आ गई है।

संवाद सहयोगी, बिश्नाह। पिछले दिनों आई प्राकृति आपदा ने काफी तबाही मचाई,जिसमें लोगों के जानमाल के साथ साथ खेत खलियान बह गए ,इसमें ज्यादातर किसानों के माल मवेशी बह गए फसल भी बह गई है इसके साथ साथ किसानों को एक और ज्यादा नुकसान यह हुआ की खेतों की सिंचाई करने के लिए लगाई गई मोटरों में भी पानी फिर गया जिससे सैंकड़ों मोटरे जल कर कबाड़ बन गई है।
पीड़ित किसान अरनिया निवासी यश पाल बुड्ढा ने कहा कि हम बोर्डर के किसान है हम पर कुदरत हमेशा नाराज ही रहती है कभी गोलाबारी से हम फसल लगा नहीं पाते , तो कभी ओलावृष्टि से फसल जलमग्न हो जाती है और इस बार तो न फसल बची न खेत और ना ही खेतों में लगे पंप सेट बचे है।
एक दो नहीं सैंकड़ों के हिसाब से पंप सेट जले हुए हैं लेकिन किसानों की सुध लेने न सारकर आई न ही प्रशाशन के लोग अब किसान जिसे अन्न दाता कहा जाता है और आगे भी बह अन्न पूर्ति करते रहेगा परंतु उनको इस वक्त सरकार ,प्रशाशन सहारा तो दे ,एक एक मोटर बनाने के लिए हजारों रुपए का खर्चा आ रहा है जिससे किसान पूरा नहीं कर पा रहे है और दुखी है।
बही किसान कुलदीप राज ने कहा की किसान को अक्सर भगवान की मार रहती ही है, हर बार किसानों को ही नुकसान उठाना पड़ता है पहले तो फसल लगती नहीं लग जाए तो कटाई नहीं होती कटाई हो जाए तो सरकार मंडिया नहीं खोलती, निजी व्यापारी मनमाने धामों पर फसल उठा लेते है।
फिर समय पर खाद बीज नहीं मिलते ।अब किसानों की फसले बर्बाद हो चुकी है कई लोगों के मकान गिर गए हैं और ज्यादातर किसानों की खेतों में लगी पानी की मोटरों में पानी फिर गया है जिस वजह से वह जल गई है सरकार को किसानों की खुलकर मदद करनी चाहिए ताकि वह दोबारा अपने पांव पर खड़ा हो सके और लोगों में अन्नपूर्ति पूर्ण कर सके।
वही अरनिया तरेवा मोड में मोटर रिपेयर करने वाले दुकानदार काकू मिस्त्री ने कहा कि पिछले 10 दिनों में मेरे पास कम से कम 90 मोटर रिपेयर होने के लिए आ गई है ज्यादातर मोटर रिपेयर कर दी गई है और लगातार आई जा रही है।
अरनिया सेक्टर हो या बिशनाह सेक्टर हो वहां से खेतों की सिंचाई के लिए लगाई गई पानी की ज्यादातर मोटर जल चुकी है। अब लोग रिपेयर करबा रहे हैं कुछ तो रिपेयर हो रही हैं कुछ बिल्कुल ही जल चुकी है जिनको नया ही लेना पड़ेगा हम यह सेवा दे रहे हैं किसानों का खासा नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।