Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में तापमान में बढ़ोतरी, कल भी होगी बारिश; हाईवे अभी भी पूरी तरह बंद
जम्मू-कश्मीर में वर्षा कम होने से तापमान बढ़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार दिन और रात का तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भारी वर्षा से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी पूरी तरह सक्रिय नहीं है जिससे कई ट्रक नगरोटा में रुके हैं। अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। वर्षा के सिलसिले में कमी के साथ तापमान में वृद्धि हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में दिन और रात का तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
श्रीनगर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हाल की भारी वर्षा और बाढ़ के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है, जिससे सैकड़ों ट्रक नगरोटा में खड़े हैं।
मंगलवार को जम्मू से श्रीनगर के लिए गाड़ियां रवाना की गईं। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। 17 से 18 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हल्की वर्षा जारी रह सकती है। सतर्क रहने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।