सावधान! खतरा अभी टला नहीं, जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों में फिर बदलेगा मौसम; लोगों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 23 से 25 अगस्त के बीच भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल फटने बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है। लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 20 से 22 अगस्त तक मौसम गर्म रहेगा लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। मौसम विभाग की माने तो खतरा अभी टला नहीं है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मौसम में सुधार देखने को मिला, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने प्रदेश में 23 से 25 अगस्त के बीच भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि इस अवधि के बीच तेज बारिश से बादल फटने, अचानक बाढ़, भूस्खलन, मिट्टी व पत्थरों के खिसकने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे नदियों, नालों, जलस्रोतों और कच्चे मकानों से दूर रहें।
मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 22 अगस्त तक मौसम सामान्यतः गर्म व उमस भरा रहेगा। बीच-बीच में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व तेज हवा चल सकती है।
22 अगस्त की देर रात जम्मू, कठुआ व सांबा जिलों में भारी वर्षा होने के आसार हैं। वहीं 26 अगस्त को आसमान पर बादला छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना है।
27 से 30 अगस्त तक मौसम गर्म व उमस भरा रहेगा। हालांकि बीच में हल्की वर्षा या तूफान की स्थिति बन सकती है। इस बीच, मंगलवार को जम्मू संभाग में कई जगह बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।