Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu and Kashmir Weather: जम्मू के चार और कश्मीर के तीन जिलों में भारी वर्षा, भूस्खलन, बाढ़ की आशंका

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:39 AM (IST)

    मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के चार जिलों और कश्मीर के तीन जिलों में भारी वर्षा बाढ़ तूफान और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। लोगों को नदी और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे आंशिक रूप से बहाल किया गया है जबकि मुगल रोड भूस्खलन से बाधित है। निचले इलाकों में रहने वाले लोग वर्षा की चेतावनी से डरे हुए हैं।

    Hero Image
    जम्मू-श्रीनगर हाईवे आंशिक रूप से बहाल, मुगल रोड भूस्खलन होने से हुआ बाधित

    जागरण संवाददाता, जम्मू। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के चार जिलों और कश्मीर में तीन जिलों में अगले दो दिन, मंगलवार और बुधवार को फिर भारी वर्षा, बाढ़, तूफान और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। लोगों को नदी, नालों और बिजली के खंभों से दूर रहने के लिए कहा गया है। इस बीच, जम्मू में सोमवार को कुछ जगह हल्की वर्षा के बीच मौसम साफ रहा और करीब एक सप्ताह बाद धूप खिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, श्रीनगर में शाम को तेज वर्षा के बाद झेलम नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास रहने वाले लोग बाढ़ के डर से अपने घरों में सामान ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट कर रहे हैं। इस बीच, वर्षा व भूस्खलन से प्रभावित जम्मू-श्रीनगर हाईवे सातवें दिन यातायात के लिए आंशिक रूप से बहाल किया गया। वहीं, कश्मीर को जम्मू संभाग से जोड़ने वाले मुगल रोड पर कई जगह भूस्खलन से यातायाता बाधित रहा।

    मौसम विभाग के अनुसार, दो और तीन सितंबर को जम्मू संभाग के जिला जम्मू, रियासी, ऊधमपुर और कठुआ और कश्मीर में श्रीनगर, बड़गाम और गांदरबल में भारी वर्षा के साथ भूस्खलन हो सकता है। गर्ज चमक के साथ कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी।

    पहाड़ से पत्थर गिरने और बाढ़ आने की आशंका के बीच लोगों को अलर्ट किया गया है। इस बीच, भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति से गुजर रहे जम्मू के लिए सोमवार का दिन धूप निकलने से राहत भरा रहा। अलबत्ता, निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग वर्षा की चेतावनी से भयभीत हो गए हैं, क्योंकि पिछले दस दिनों में जम्मू वासियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है।

    पिछले चौबीस घंटों के दौरान जम्मू में 71.0 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई, जबकि कटड़ा में 34.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है। वहीं माता वैष्णो देवी की यात्रा सातवें दिन भी स्थगित रही। यहां आद्कंवारी के पास हुए भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

    comedy show banner