Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, पुंछ में बादल फटने से एक की मौत
Jammu Kashmir Weather Update जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पुंछ जिले में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में अगले तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी वर्षा बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir Weather Update: जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा एवं दिल्ली-एनसीआर में भारी से बेहद भारी वर्षा की चेतावनी दी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में बादल फटने जैसी घटनाएं भी सामने आ रही है।
जिला पुंछ की मंडी तहसील के दूरदराज के बेलावाला गांव में सोमवार को बादल फटने से नाले में आई बाढ़ में एक व्यक्ति की बहने से मौत हो गई। शाम करीब छह बजे तेज बारिश हुई। इसी दौरान बादल फटने से नाले में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया और भारी भूस्खलन भी हुआ, जिसकी चपेट में मवेशी चरा रहा गुलाम मोहम्मद आ गया।
स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया। घटना स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर गुलाम मोहम्मद का शव बरामद हुआ। तीन दिन ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में मंगलवार से अगले तीन दिन तक ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में भारी वर्षा, बाढ़ व भूस्खलन की आशंका जताई है। इस बीच, जम्मू संभाग में कुछ जगह वर्षा हुई। उधर, श्रीनगर में भी मौसम की पहली वर्षा से राहत मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।