Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर कैडर के तीन IPS अधिकारी बने आईजी, कई महत्वपूर्ण पदों पर कर चुके हैं काम

    Updated: Mon, 12 May 2025 01:00 PM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आठ आईपीएस अधिकारियों को आइजीपी पद के लिए सूचीबद्ध किया गया है जिनमें जम्मू-कश्म ...और पढ़ें

    Hero Image
    विवेक गुप्ता (बाएं से) सुजीत कुमार और सुलेमान चौधरी (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आठ आईपीएस अधिकारियों को आइजीपी पद के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इनमें से तीन अधिकारी पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर कैडर से संबंधित हैं। इन अधिकारियों में विवेक गुप्ता, सुजीत कुमार और सुलेमान चौधरी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तीनों अधिकारी राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। विवेक गुप्ता मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर रेलवे पुलिस में तैनात हैं। सुजीत पुलिस की सिक्योरिटी विंग और सुलेमान चौधरी जम्मू कश्मीर ट्रैफिक विंग में तैनात है। गृह मंत्रालय द्वारा की गई इस एम्पैनेलमेंट प्रक्रिया के तहत इन अधिकारियों को अब देश के विभिन्न हिस्सों में आइजीपी नियुक्त किया जा सकता है।

    दो संपर्क अधिकारी नामित किए

    मौजूदा हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दो अधिकारियों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ सहयोग के लिए नामित किया है।

    विभाग के दो संपर्क अधिकारियों को नामांकित किया गया है। विभाग से जारी आदेश के तहत इन अधिकारियों में आपदा प्रबंधन राहत पुनर्वास और पुनर्निर्माण विभाग में अतिरिक्त सचिव सुधीर बाली और इमरजेंसी रिलीफ आर्गेनाइजेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आमिर हुसैन शामिल हैं।