J&K News: बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, भारी जुर्माने के साथ FIR भी होगी दर्ज
जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तापमान के साथ बिजली की खपत बढ़ने लगी है जिससे प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जेपीडीसीएल के अनुसार कोटेड केबल न होने से बाहरी इलाकों में बिजली चोरी बढ़ रही है। जम्मू और कश्मीर में इन्फोर्समेंट टीमें जांच कर रही हैं और कुंडी डाल कर बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तापमान के बीच फिर बिजली खपत ने प्रशासन की दिक्कतों को बढ़ाना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन (जेपीडीसीएल) के अनुसार शहर के जिन बाहरी इलाकों में अभी तक कोटेड केबल नहीं बिछी है, वहां बिजली चोरी के मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। ऐसे में जम्मू व कश्मीर में फिर डिवीजन, सब डिवीजन पर बनाई इन्फोर्समेंट टीमों ने जांच अभियान चलाया हुआ है।
इस दौरान कुंडी डाल बिजली चोरी करने के कई मामले सामने भी आए हैं। इसके चलते विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि बिजली चोरी करने पर जुर्माने के साथ एफआइआर भी दर्ज की जाएगी। गत वर्ष भी दोनों संभागों में कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की थीं।
जेपीडीसीएल के अनुसार प्रदेश में अभी तक छह लाख से अधिक प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। जम्मू में जहां साढ़े तीन लाख मीटर लगाए चुके हैं, वहीं कश्मीर में अभी ढाई लाख उपभोक्ता स्मार्ट मीटर के अधीन लाए हैं। जम्मू के मुकाबले कश्मीर में बिजली ढांचा अधिक पुराना है। वहां कुंडी डाल बिजली चोरी की अधिक संभावनाएं हैं।
बिजली निगम युद्ध स्तर पर पुराने ढांचे को बदलने का काम कर रहा है परंतु समय लग रहा है। ऐसे में बिजली निगम को चोरी और ओवरलोड की समस्या सता रही है। शहरों में जहां बिजली निगम ने उपभोक्ताओं से लोड रिवाइज की अपील की है, वहीं ग्रामीण इलाकों में जहां पुरानी तार हटा कोटेड केबल बिछाने का काम चल रहा है, वहां कुंडी डाल बिजली चोरी न करने के लिए कहा है। बिजली के भारी बिल से बचने के लिए ये उपभोक्ता कुंडी लगाकर एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
जेपीडीसीएल के एमडी मोहम्मद अमीन चौधरी ने बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली चोरी व सेंशन लोड से अधिक बिजली फूंकने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जो उपभोक्ता बिजली चोरी में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ एफआईआर लगाने के लिए भी कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।