Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डरने की बात नहीं, यहां मां वैष्णो देवी बैठी हैं', पाकिस्तान की फायरिंग पर क्या बोले जम्मू-कश्मीर के लोग?

    Updated: Fri, 09 May 2025 04:10 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर सीमा से सटे कई इलाकों में बीते गुरुवार पाकिस्तानी सैनिकों ने हमला करने की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि सुबह 350 से 445 बजे के बीच कई उच्च तीव्रता वाले विस्फोट हुए जिसके बाद तत्काल ब्लैकआउट हो गया और सायरन बजने लगे। पाकिस्तान की नापाक हरकत पर अब स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया आई हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान की फायरिंग पर क्या बोले जम्मू-कश्मीर के लोग? (File Photo)

    एजेंसी, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों के अग्रिम इलाकों में शुक्रवार सुबह पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए, जिसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि सुबह 3:50 से 4:45 बजे के बीच कई उच्च तीव्रता वाले विस्फोट हुए, जिसके बाद तत्काल ब्लैकआउट हो गया और सायरन बजने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से पहले के वीडियो में जम्मू क्षेत्र में ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं को वायु रक्षा प्रणाली द्वारा निष्प्रभावी करते हुए दिखाया गया है। वहीं, पाकिस्तान द्वारा की गई इस नापाक हरकत पर स्थानीय लोगों का रिएक्शन आया है।

    'चिंता की कोई बात नहीं'

    एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी... सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया। चिंता की कोई बात नहीं है।

    हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है... नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि उनमें (पाकिस्तान में) हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है। वे बस इतना ही कर सकते हैं... हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है...

    एक अन्य स्थानीय व्यक्ति शोबित टंडन ने कहा कि उस समय रात के दो बज चुके थे, हम अभी जाग ही रहे थे। अचानक गोले बरसने की आवाजें आने लगीं। ऐसा लगा कि युद्ध शुरू हो गया। सब कुछ इतना अचानक हुआ कि पता ही नहीं चला। पहली बार जिंदगी में पुंछ में इस प्रकार की गोलाबारी देखी।