जम्मू-कश्मीर: मेडिकल इंप्लाइज फेडरेशन ने वेतन जारी करने की उठाई मांग
जम्मू कश्मीर मेडिकल इंप्लाइज फेडरेशन ने स्वास्थ्य विभाग से परिवार कल्याण विभाग के तहत काम कर रही महिला कार्यकर्ताओं का वेतन जारी करने की मांग की है। फेडरेशन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि प्रशासनिक परिषद के आदेश के बावजूद वेतन नियमित नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार से लंबित वेतन को तुरंत जारी करने का आग्रह किया है।

जम्मू-कश्मीर: मेडिकल इंप्लाइज फेडरेशन ने वेतन जारी करने की उठाई मांग (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर मेडिकल इंप्लाइज फेडरेशन ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से परिवार कल्याण विभाग के 2211 हेड के तहत काम करने वाली फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर्स का वेतन जारी करने की मांग की है। उनका कहना है कि बार-बार आदेश जारी होने के बावजूद अभी तक वेतन की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।
फेडरेशन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य प्रशासनिक परिषद ने बीस जून 2024 को कर्मचारियों का वेतन नियमित तौर पर जारी करने और इसे केंद्र प्रायोजित योजना के तहत नियमितीकरण के आदेश दिए गए थे, लेकिन बावजूद इसके अभी तक कुछ नहीं हुआ।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव ने 19 जून 2024 को आदेश जारी कर विभाग के 2211 हेड के कर्मचारियों का लंबित वेतन और नियमितीकरण के लिए धनराशि जारी की थी। जम्मू कश्मीर मेडिकल इंप्लाइज फेडरेशन ने सरकार से 2211 हेड के फैमिली वेलफेयर कर्मचारियों के लंबित वेतन को जल्द जारी करने की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।