Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: जम्‍मू के अरनिया सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने घुसपैठिए को किया ढेर; तलाशी अभियान जारी

    By AgencyEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 07:37 AM (IST)

    जम्‍मू कश्‍मीर में आरएस पुरा के अरनिया सेक्‍टर में अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर देर रात सीमा सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रात करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बलों ने देर रात घुसपैठिये को मार गिराया।

    Hero Image
    जम्‍मू के अरनिया सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने सीमा पर घुसपैठिए को मार गिराया

    जम्मू, एजेंसी: जम्‍मू कश्‍मीर में आरएस पुरा के अरनिया सेक्‍टर में अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर देर रात सीमा सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रात करीब 1.45 बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया। यह एक सप्ताह में दूसरी ऐसी घटना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सीमा रक्षकों ने घुसपैठिए को तब मार गिराया जब उसने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया। देर रात करीब 1.45 बजे अरनिया सेक्टर में जबोवाल सीमा चौकी के पास सीमा बाड़ को पार करने में कामयाब होने के बाद भागने की कोशिश की।

    बीएसएफ के प्रवक्‍ता ने की पुष्टि

    घटना की पुष्टि करते हुए बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा देर रातसतर्क सैनिकों ने अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पार संदिग्ध हलचल देखी। एक घुसपैठिए को बीएसएफ की बाड़ की ओर आते देखा गया और जवानों ने उसे मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

    तलाशी अभियान जारी

    अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शव निकाला जा रहा है। 25 जुलाई को भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में चार किलोग्राम से अधिक उच्च श्रेणी की हेरोइन ले जा रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया था।