Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JK School Closed: शीतलहर की चपेट में जम्‍मू-कश्‍मीर, शिक्षा निदेशालय ने बढ़ाई स्‍कूलों की छुट्टियां; अब इस दिन खुलेंगे विद्यालय

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 05:47 PM (IST)

    Jammu School Closed ठंड को देखते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बार फिर स्‍कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अभी शनिवार को ही जम्मू संभाग के समर जोन के सभी स्कूल पूरी तरह से खुले थे लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सोमवार 22 जनवरी से 27 जनवरी तक एक बार फिर स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

    Hero Image
    ठंड के चलते फिर पड़ी स्कूलों में 22 जनवरी से 27 जनवरी तक छुट्टियां

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu School Closed: शीतलहर की चपेट में चल रहे जम्मू संभाग में स्कूलों में एक बार फिर छुट्टियों की घोषणा की गई है। अभी शनिवार को ही जम्मू संभाग के समर जोन के सभी स्कूल पूरी तरह से खुले थे लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सोमवार 22 जनवरी से 27 जनवरी तक एक बार फिर स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा निदेशालय जम्मू के इस आदेश के बाद बच्चों व उनके अभिभावकों को राहत मिली है क्योंकि संभाग में पड़ रही जबरदस्त ठंड के चलते घरों से बाहर निकलना भी आसान नहीं है। कई दिनों से जम्मू जिला भी पूरी तरह से कोहरे की चपेट में आ हैं और सूर्य देवता के दर्शन भी लोगों को नसीब नहीं हो रहे हैं।

    ठंड का प्रकोप कम नहीं होने से नहीं खोले स्‍कूल

    इससे पूर्व 26 दिसंबर को जम्मू संभाग के समर जोन स्कूलों में चार जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई थी लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए उन्हें आठ जनवरी तक बढ़ा दिया गया।

    इसके बाद आठ जनवरी से नौवीं से बारहवीं तक कक्षाएं लगा ली गई थी जबकि पहली से आठवीं तक स्कूलों में पहले 13 जनवरी और बाद में फिर बढ़ाकर 17 जनवरी स्कूलों में छुट्टियां जारी रखी गई। इसके बाद भी ठंड का प्रकोप कम नहीं हुआ तो आठवीं तक स्कूलों को 18 जनवरी को फिर नहीं खोला गया।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024: फरवरी में इस दिन में पेश होगा जम्मू कश्मीर का अंतरिम बजट, 17वीं लोकसभा का अंतिम सत्र 31 जनवरी से शुरू

    शिक्षा निदेशालय जम्मू ने दिए निर्देश

    वहीं 19 जनवरी शनिवार को संभाग के सभी स्कूल खुल गए थे लेकिन वहां बच्चों को ठंड से ठिठुरता देख शिक्षा निदेशालय जम्मू ने रविवार को विशेष आदेश जारी कर पूरे संभाग के पहली से लेकर बारहवीं तक सभी स्कूलों में 22 से 27 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Corona Case: जम्मू में फिर मिलने लगे कोरोना के मरीज, लोगों में डर का माहौल

    इस आदेश में कहा गया है कि जो बच्चे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं, उनकी रिहर्सल जारी रहेगी। इसके अलावा सभी स्कूलों के प्रभारी भी गणतंत्र दिवस समारोह के प्रबंध जारी रहेंगे।