Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में चार चीफ अकाउंट अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, 88 अफसरों के तबादले

    वित्त विभाग ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल में चार चीफ अकाउंट अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके साथ ही 88 अकाउंट अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां की गई हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार अनीश सिंह को लोक निर्माण विभाग अविनाश को समाज कल्याण विभाग राकेश कुमार को ट्रेजरी ऑफिसर सांबा और जहूर अहमद वार को म्युनिसिपल काउंसिल सोपोर के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में चार चीफ अकाउंट अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। वित्त विभाग ने चार चीफ अकाउंट ऑफिसर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं, 88 अकाउंट अधिकारियों के तबादले व नियुक्तियां की गई है। विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत जल शक्ति विभाग में चीफ इंजीनियर कार्यालय में चीफ अकाउंट ऑफिसर अनीश सिंह को चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग में चीफ अकाउंट ऑफिसर के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के निदेशालय जम्मू में चीफ अकाउंट अफसर अविनाश को समाज कल्याण विभाग निदेशालय जम्मू में चीफ अकाउंट ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    जिला फंड अधिकारी सांबा में इंचार्ज चीफ अकाउंट ऑफिसर राकेश कुमार को ट्रेजरी ऑफिसर सांबा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसएसपी सोपोर में अकाउंट अधिकारी जहूर अहमद वार को पेएंड अकाउंट अधिकारी म्युनिसिपल काउंसिल सोपोर के पद का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है।