स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर! जम्मू-कश्मीर इंजीनियरिंग कॉलेजों में BTech के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू
जम्मू-कश्मीर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक कोर्स की खाली सीटों को भरने के लिए जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ने ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 6 सितंबर तक 1000 रुपये की फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जमा किया जा सकता है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए बीटेक कोर्स करने का एक मौका दिया जा रहा है।
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक कोर्स की सीटें खाली रह जाने के बाद जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ने इच्छुक उम्मीदवारों से आफलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 6 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को 1000 रुपये की फीस आवेदन करने के समय बोर्ड के जम्मू या श्रीनगर कार्यालय में जमा करवानी होगी। फीस क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार की योग्यता बारहवीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ काम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए। उम्मीदवार जम्मू कश्मीर या लद्दाख के डोमिसाइल होने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।