Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हाथापाई, अनुच्छेद 370 के लहराए पोस्टर; विधायकों में मारपीट के बाद मार्शल ने संभाला मोर्चा

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 11:39 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हंगामा जारी है। चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई और 20 मिनट के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा। सांसद इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद ने कैदियों की रिहाई और अनुच्छेद 370 की बहाली का पोस्टर लेकर विधानसभा में प्रवेश करने की कोशिश की जिससे भाजपा विधायक भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हंगामा

    जागरण संवाददता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र में चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई और 20 मिनट के लिए सदन को स्थगित किया गया। दरअसल, सांसद इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद जोकि लंगोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्होंने कैदियों की रिहाई अनुच्छेद 370 की बहाली का एक पोस्टर लेकर जैसे ही बेल में दाखिल होने की कोशिश की कोशिश लेकर भाजपा के विधायक अपनी सीटों से उठकर आगे आए और उनके साथ धक्का-मुक्की हो गई और स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया।

    इसके बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान बीजेपी और नेकां के विधायकों में हाथापाई और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस पूरी घटना में बीजेपी को दो विधायक घायल हो गए।

    स्पीकर ने सुनील शर्मा के लिए कहा, 'टेक योर सीट्स मैं आपकी बात सुन रहा हूं। उन्होंने श्याम लाल शर्मा से कहा कि इसे समझाइए शायद इन्होंने यहां के नियम नहीं पड़े हैं। उन्होंने सुनील शर्मा को कहा आप कानून से ऊपर नहीं है मुझे बोलने दीजिए आप तशरीफ रखिए।

    अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर हंगामा

    तो फिर सुनील शर्मा ने कहा जी स्पेशल स्टेटस की बात नेशनल कॉन्फ्रेंस करती है उसके नाम पर अपने लाखों लोगों को मरवाया है नेशनल कॉन्फ्रेंस के सभी सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हुए और हंगामा शुरू हो गया।

    स्पीकर में फिर शांत करने का प्रयास करते हुए कहा प्लीज टेक योर सीट्स। फिर नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अपनी सीटों पर बैठ गए लेकिन भाजपा के विधायक फिर खड़े रहे और उन्होंने कहा की कुछ भी रिकॉर्ड नहीं किया जाए और ना कोई रिपोर्ट किया जाए।

    बीजेपी कर रही है ड्रामा: कुरैशी

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद कुरैशी ने स्पीकर की अनुमति से कहा यह बीजेपी वालों को ही 370 का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है ये यहां सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं जम्मू को बर्बाद कर दिया उन्होंने यह खुद भी चाहते हैं कि 370 बहाल हो।

    ये कोई मछली बाजार नहीं है- स्पीकर

    स्पीकर ने कहा मैं कोई सख्त कदम नहीं उठाना चाहता साजन की मर्यादा का ध्यान रखा जाए यह कोई मछली मार्केट नहीं है। इस बार भाजपा विधायक विक्रम सिंह रंधावा स्पीकर ने कहा जो भी बेल में कूदा है उसे सदन से बाहर निकल जाए।

    उधर, खुर्शीद अहमद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों से कहा कि आप हमारे प्रस्ताव का समर्थन करें हमने भी कल आपका प्रस्ताव का समर्थन करते हुए वोट दिया है। 

    स्पीकर ने सदन को फिर से स्थगित कर दिया अब सदन की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू होगी।

    comedy show banner