Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल, 41 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर; पढ़ें किसे कहां मिली तैनाती

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 07:40 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रशासन ने 41 अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां की (Jammu Kashmir Transfer News) हैं। स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू के निदेशक के रूप में नसीम जावेद चौधरी और समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट निदेशक के रूप में भवानी रक्वाल की नियुक्ति। कृषि उत्पादन विभाग के विशेष सचिव विवेक शर्मा को फ्लोरीकल्चर विभाग जम्मू का महानिदेशक बनाया गया।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में 41 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। सरकार ने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 41 अधिकारियों के तबादले व नियुक्तियां की हैं। नसीम जावेद चौधरी को स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू का निदेशक नियुक्त किया गया है तो भवानी रक्वाल को समग्र शिक्षा का प्रोजेक्ट निदेशक बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य प्रशासनिक विभाग ने इस संबंध में आज शनिवार को दो आदेश जारी किए जिसमें एक आदेश में 34 व एक अन्य आदेश में 7 अधिकारियों के तबादले व नियुक्तियां की गई।

    कृषि उत्पादन विभाग में विशेष सचिव विवेक शर्मा का तबादला कर उन्हें फ्लोरीकल्चर विभाग जम्मू का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह जितेंद्र सिंह के 31 मार्च को सेवानिवृत होने पर अपना नया पदभार संभालेगी।

    सामान्य प्रशासनिक विभाग में नियुक्ति का इंतजार कर रही भवानी रक्वाल को समग्र शिक्षा अभियान का प्रोजेक्ट निदेशक नियुक्त किया गया है। जम्मू कश्मीर ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रबंध निदेशक खालिद जहांगीर का तबादला कर उन्हें इंडस्ट्री और कॉमर्स विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

    इन अफसरों का भी हुआ तबादला

    सामान्य प्रशासनिक विभाग में नियुक्ति का इंतजार कर रहे शहबाद अहमद मिर्जा को जम्मू कश्मीर हाउसिंग बोर्ड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। श्रम और रोजगार विभाग में विशेष सचिव रुबीना केसर का तबादला कर डायरेक्टर लाइब्रेरीज जम्मू कश्मीर नियुक्त किया गया है।

    जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में सचिव सुदर्शन कुमार का तबादला कर उन्हें जम्मू कश्मीर ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

    सामान्य प्रशासनिक विभाग में नियुक्ति का इंतजार कर रहे मोहम्मद शाहीन सलीम डार को लेक कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट अथॉरिटी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

    जम्मू कश्मीर हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक नसीम जावेद चौधरी का तबादला कर उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू का निदेशक नियुक्त किया गया है।

    लेक्स कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन मोहम्मद यूनुस मलिक का तबादला कर उन्हें बिजली विकास निगम में विशेष सचिव बनाया गया है।

    हॉर्टिकल्चर प्लैनिंग एंड मार्केटिंग में निदेशक विकास शर्मा का तबादला कर उन्हें आवास और शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

    हैंडलूम विभाग के निदेशक बने नजीर शेख

    मोहम्मद नजीर शेख को हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। जम्मू कश्मीर स्कूल स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू के निदेशक अशोक कुमार का तबादला कर उन्हें श्रम और रोजगार विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

    उद्यमिता विकास संस्थान जम्मू कश्मीर के निदेशक राजेंद्र कुमार शर्मा का तबादला कर उन्हें जल शक्ति विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

    जियोलाजी एंड माइनिंग के निर्देशक पुनीत शर्मा का तबादला कर उन्हें राजस्व विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम जम्मू में निर्देशक सूरज प्रकाश रक्वाल का तबादला जियोलाजी एंड माइनिंग में निदेशक बनाया गया है। मोहम्मद फारूक डार को जम्मू कश्मीर हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कॉरपोरेशन का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

    गुलाम हसन शेख बने बोर्ड स्कूल एजुकेशन में सचिव

    अब्दुल सत्तार को पर्यटन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। आशीष कुमार गुप्ता को कौशल विकास विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। राकेश मंगोत्रा को जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। गुलाम हसन शेख को जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में सचिव नियुक्त किया गया है।

    • रिफत आफताब कुरैशी को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्रीनगर नियुक्त किया गया है।
    • गुलाम जिलानी जरगर को हॉर्टिकल्चर प्लैनिंग एंड मार्केटिंग का निदेशक बनाया गया है।
    • शौकत महमूद को सूचना तकनीक विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
    • विशाल शर्मा को हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकाल विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
    • मोहम्मद अनवर बांडे को स्कूल शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
    • सुनैना शर्मा को राजस्व ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जम्मू का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।
    • सैयद शब्बीर अहमद को एजुकेशन सेंट्रल कश्मीर में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
    • मोहम्मद सईद खान को लोक निर्माण विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
    • हकीम तनवीर अहमद को एजुकेशन नॉर्थ कश्मीर का संयुक्त निदेशक बनाया गया है।
    • पंकज बगोत्रा को प्रोग्राम अधिकारी आईसीडीएस प्रोजेक्ट रियासी नियुक्त किया गया है।
    • विवेक फोनसा को आईसीडीएस प्रोजेक्ट कठुआ का कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया है।
    • सुरेंद्र पाल शर्मा को आरटीओ कठुआ मुख्यालय लखनपुर नियुक्त किया गया है।
    • एजाज केसर मलिक को पर्यटन विभाग जम्मू का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
    • जसमीत सिंह को आरटीओ जम्मू नियुक्त किया गया है।

    वहीं, जेबा सुलेमान को समाज कल्याण विभाग में अधीनस्थ सचिव, राहुल गुप्ता और इरफान-उल-अशाक को खाद्य, आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों विभाग के पास अगली नियुक्ति के लिए भेजा गया है।

    सुपिंद्र कौर और साहिर मजीद को जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन में अधीनस्थ सचिव, नौशाद अंजुम की सेवाएं समाज कल्याण विभाग के पास नियुक्ति के लिए भेजी गई है। नजीर अहमद राथर को हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकाल विभाग में अधीनस्थ सचिव नियुक्त किया गया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 157 DSP और 3 IAS अधिकारियों के तबादले; देखें लिस्ट