Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में ST छात्रों के लिए 2.53 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप जारी, 5 सितंबर तक भुगतान करने के निर्देश

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:34 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों की शिक्षा के लिए जनजातीय मामलों के विभाग ने छात्रवृत्ति योजना के तहत 2.53 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने लंबित छात्रवृत्तियों का भुगतान 5 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र एसटी छात्र को समय पर वित्तीय सहायता मिले जिससे वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

    Hero Image
    ST छात्रों के लिए 2.53 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप जारी

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अनुसूचित जनजाति (एसटी) विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जनजातीय मामलों विभाग ने छात्रवृत्ति योजना के तहत 2.53 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी की है।

    जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने विभाग को निर्देश दिया है कि सभी लंबित छात्रवृत्तियों का भुगतान 5 सितम्बर तक पूरा किया जाए। उन्होंने जनजातीय मामलों के निदेशक को निर्दिष्ट तिथि तक नान पेंडेंसी सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राणा ने पहले भी यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया था कि एसटी विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तियों का समय पर वितरण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पात्र विद्यार्थी को प्रक्रियागत देरी के कारण छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना चाहिए।

    यह पहल सरकार के हालिया निर्देशों के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना है। मंत्री राणा ने कहा कि हमारी निरंतर कोशिश है कि हर पात्र एसटी विद्यार्थी को समय पर वित्तीय सहायता मिले, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें और बेहतर भविष्य सुरक्षित कर सकें।

    उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति वितरण में सभी निर्धारित दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाए, ताकि प्रक्रिया सुचारु और पारदर्शी बनी रहे। इस प्रकार, सरकार की यह पहल एसटी विद्यार्थियों के लिए एक सकारात्मक कदम है, जो उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।