J&K News: गोल्डन कार्ड के दुरुपयोग पर 11 अस्पतालों पर गिरी गाज, सरकार ने भेजा कारण बताओ नोटिस
जम्मू-कश्मीर सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड के दुरुपयोग पर 11 सरकारी अस्पतालों को नोटिस भेजा है। पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज के सर्वे में पता चला कि इन अस्पतालों ने मरीजों को कैशलेस इलाज देने से मना कर दिया। अस्पतालों को एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है नहीं तो कार्रवाई होगी। योजना का उद्देश्य सभी को कैशलेस सुविधा देना है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और सेहत योजना के तहत गोल्डन कार्ड के कथित दुरुपयोग के लिए 11 सरकारी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज एंड इंश्योरेंस टीपीए प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए टेली-कालिंग सर्वेक्षण के बाद राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने यह कार्रवाई की।
इसमें पता चला कि इन अस्पतालों ने पात्र मरीजों को कैशलेस उपचार देने से इनकार कर दिया जिससे उन्हें अपनी जेब से खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इन अस्पतालों में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल सांइसेस सौरा, सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल श्रीनगर, श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल श्रीनगर, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल श्रीनगर, श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल जम्मू, राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू, राजकीय मेडिकल कॉलेज उधमपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज राजौरी, चिल्ड्रेन अस्पताल बेमिना, गांधीनगर अस्पताल और स्किम्स बेमिना शामिल हैं।
राज्य स्वस्थ्य एजेंसी ने इन सभी अस्पतालों को सात दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है। अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इसमें जुर्माना या फिर योजना से बाहर करना शामिल हैं। हालांकि जुर्माने की ही अधिक संभावना रहती है। अधिकारियों का कहना है कि योजना का मकसद सभी को कैशलेस सुविधा उपलब्ध करवाना है। अगर अस्पताल इससे इंकार कर रहे हैं तो इसका मकसद ही समाप्त हो जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।