By surinder rainaEdited By: Prince Sharma
Updated: Tue, 12 Dec 2023 06:51 AM (IST)
Jammu अपने अभिनय की धमक दिखा चुकीं जम्मू की सोनिया कौर अब जीटीवी पर प्रसारित हो रहे सीरियल इक कुड़ी पंजाब दी में भी नजर आ रही हैं। एक महीने पहले ऑन एयर हुए इस सीरियल में सोनिया ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्होंने कई उतार-चढ़ाव अब तब देखे हैं लेकिन वह खुश हैं कि लोग उन्हें उनके किरदारों से पहचानते हैं।
सुरेंद्र सिंह, जम्मू। अनामिका, बड़े भैया की दुल्हनिया, हम हैं न, ये रिश्ते हैं प्यार जैसे कई बड़े टीवी सीरियल में अपने अभिनय की धमक दिखा चुकीं जम्मू की सोनिया कौर अब जीटीवी पर प्रसारित हो रहे सीरियल इक कुड़ी पंजाब दी में भी नजर आ रही हैं। एक महीने पहले ऑन एयर हुए इस सीरियल में सोनिया ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लोग किरदारों से पहचानने लगे हैं।
इस सीरियल में वह मुख्य अभिनेता की भाभी का रोल निभा रही हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जम्मू में रंगमंच से अपने अभिनय का सफर शुरू करने वाली सोनिया का कहना है कि उन्होंने कई उतार-चढ़ाव अब तब देखे हैं, लेकिन वह खुश हैं कि लोग उन्हें उनके किरदारों से पहचानते हैं।
सोनिया का कहना है कि मुंबई में उनकी पहचान बतौर एक्ट्रेस तो बन चुकी है, लेकिन वह चाहती हैं कि लोग उन्हें जम्मू दी कुड़ी के रूप में जानें। सोनिया भले ही कई वर्षों से मुंबई में काम कर रही हैं, लेकिन जब भी उनको फुर्सत मिलती है तो वह जम्मू पहुंच जाती हैं। आइफा अवार्ड में भी गेस्ट सेलिब्रिटी बन चुकी हैं सोनिया उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में भी शुमार हैं, जिन्हें बॉलीवुड के प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड में बतौर गेस्ट सेलिब्रिटी आमंत्रित किया गया है।
आइफा अवॉर्ड में शामिल होना ही उनके लिए गर्व की बात
आइफा अवार्ड-2022 आबु धाबी में सोनिया बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों सलमान खान, एश्वर्य राय, कृति सेनन, जैकलीन फर्नाडिस, शाहिद कपूर, अनन्य पांडे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी आदि के साथ गेस्ट सेलिब्रिटी शामिल हुई और वहां पर उन्हें ग्रीन कारपेट मिला जो किसी भी सेलिब्रिटी के लिए सपने के सच होने से कम नहीं है। सोनिया का कहना है कि आइफा अवॉर्ड में शामिल होना ही उनके लिए गर्व की बात थी।
वेब सीरीज में काम करने की चल रही तैयारी!
अच्छा किरदार मिला तो वेब सीरीज में करेंगी काम अब सोनिया छोटे पर्दे की व्यस्त अभिनेत्री बन चुकी हैं और उन्हें एक के बाद एक सीरियल भी मिल रहे हैं। जम्मू जैसे छोटे से शहर से निकलकर सोनिया ने मुंबई में अपनी पहचान बनाई है। वहीं, सोनिया अब बालीवुड का दरवाजा भी खटखटाने जा रही हैं। सोनिया का कहना है कि वह अब वेब सीरीज में काम करने की सोच रही हैं। उन्हें वेब सीरीज के लिए आफर भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि अच्छा किरदार मिलता है तो वह वेब सीरीज में काम करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।