Jammu: लद्दाख के स्थापना दिवस पर दिखेगी संस्कृति की झलक, राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि
जम्मू। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में प्रदेश की संस्कृति की झलक देश के विभिन्न हिस्सों में दिखेगी। सभी स्कूलों के विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रमों में क्षेत्र की कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। समारोह में इस बार मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। वह दो दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचेंगी।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में प्रदेश की संस्कृति की झलक देश के विभिन्न हिस्सों में दिखेगी। लेह के बाजारों को आकर्षक तरीके से सजाया ज रहा है।
देश के विभिन्न हिस्सों में पढ़ाई कर रहे लद्दाख के विद्यार्थी 31 अक्टूबर को वहां पर संबंधित प्रदेशों में राजभवन व राजनिवासों में कार्यक्रम करेंगे।
लद्दाख का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया जाएगा। समारोह के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों की तैयारी हो रही है।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Tourism: बर्फबारी का आनंद लेने आएं यहां... पर्यटकों के स्वागत के लिए सजाया-संवारा जा रहा गुलमर्ग
विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रमों में क्षेत्र की कला-संस्कृति का करेंगे प्रदर्शन
सभी स्कूलों के विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रमों में क्षेत्र की कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने लेह के स्टेडियम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया है।
लद्दाख की स्थापना के चार वर्ष हो रहे पूरे
लद्दाख (Ladakh) की स्थापना के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं। समारोह में इस बार मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। वह दो दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचेंगी। आयोजन लेह के सिंधु संस्कृति हाल में होगा। लद्दाख में उनका दो दिन का दौरा प्रस्तावित हैं। समारोह के बाद राष्ट्रपति सिंधु घाट का दौरा करेंगी।
इसके बाद वह पश्चिमी लद्दाख में सिचाचिन ग्लेशियर का दौरा भी करेंगी। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में लद्दाख महोत्सव मनाने की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं।
यह भी पढ़ें: Jammu News: 2.5 लाख सरपंचों को 'सरपंच संवाद ऐप' से जोड़ने की तैयारी, आम जनता की जीवन में ऐसे करेगा मदद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।