Jammu News: पीएम श्री योजना के तहत 435 स्कूल, ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित होंगे
Jammu स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अलोक कुमार ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत 435 स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। पीएम श्री स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में रोल माडल के रूप में काम करेंगे।

जम्मू, जागरण संवाददाता। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अलोक कुमार ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत 435 स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। पीएम श्री स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में रोल माडल के रूप में काम करेंगे। कुमार प्रदेश में पीएम श्री स्कूलों के अंतिम चयन के संचालन व निगरानी समिति की पहली बैठक ले रहे थे। इसमें परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा दीप राज, स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू के निदेशक रवि शंकर, कश्मीर निदेशक तसद्दुक हुसैन व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
दीपराज ने कहा कि प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया देश भर में 14,500 से अधिक स्कूलों के विकास के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना है। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय ने यूडीआइएसई़ डेटा के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में 4747 स्कूलों की पहचान की है।
राज्य स्तर पर 1241 स्कूलों को मंजूरी
इनमें 4648 स्कूलों ने आनलाइन चैलेंज पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया, जबकि शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार 2159 स्कूल पास हुए। हालांकि, जिला स्तर पर सत्यापन के बाद राज्य स्तर पर चयन के लिए केवल 1241 स्कूलों को मंजूरी दी गई थी।
एक वर्ष में 04 बार खोला जाएगा पोर्टल
उन्होंने यह भी बताया कि 02 वर्षों में 722 विद्यालयों का चयन किया जाना है, जहां स्व-आवेदन के लिए एक वर्ष में 04 बार पोर्टल खोला जाएगा। अलोक कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है, क्योंकि पीएम श्री स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी मापदंडों का प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तर पर स्कूलों का चयन उपलब्ध संसाधनों के आकलन के आधार आधारित है। रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु सेक्टर स्किल काउंसिल और स्थानीय उद्योग के साथ संबंध भी तलाशे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।