Jammu Kashmir Accident: शिवभक्तों को सुद्धमहादेव ले जा रही मिनी बस सेना के ट्रक से टकराई, 13 श्रद्धालु हुए घायल
जम्मू के नगरोटा में बन टोल प्लाजा के पास एक मिनीबस सेना के ट्रक से टकरा गई जिसमें 13 श्रद्धालु घायल हो गए। कोट भलवाल से सुद्ध महादेव जा रहे ये श्रद्धालु मेले में भाग लेने जा रहे थे। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। कोट भलवाल से श्रद्धालुओं को लेकर सुद्ध महादेव जा रही जा रही एक मिनीबस नगरोटा के बन टोल प्लाजा के पास सेना के ट्रक से टकरा गई। हादसे में 13 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा गुरुवार दोपहर को उस समय हुआ, जब कोट भलवाल से मिनीबस श्रद्धालुओं को लेकर निकली। यह सभी श्रद्धालु सुद्ध महादेव में लगे मेले में भाग लेने जा रहे थे। बन टोल प्लाजा पहुंचने पर मिनीबस सेना के एक ट्रक से टकरा गई।
हादसे में ये लोग हुए घायल
हादसे में मिनीबस में सवार 35 वर्षीय तिलक निवासी आनंद नगर, 27 वर्षीय प्रिया निवासी आनंद नगर, नौ वर्षीय आयुष निवासी भलवाल, 10 वर्षीय टीना निवासी गजनसू, छह वर्षीय परी, 32 वर्षीय रानी देवी, 36 वर्षीय बिहारी सभी निवासी भलवाल, 15 वर्षीय अनीता, 13 वर्षीय चेतन कुमार, 30 वर्षीय सुनीता सभी निवासी कोट भलवाल, 27 वर्षीय पूजा निवासी आनंद नगर, 19 वर्षीय पायल निवासी खेरी अखनूर और 25 वर्षीय सुषमा निवासी मैरा मांदरेया घायल हो गए। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को मिनीबस से बाहर निकाला और उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग की एंबुलेंस से उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, हादसे के बाद नगरोटा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उधर, जीएमसी में घायलों का उपचार कर रहे डाक्टरों का कहना है कि चार घायलों की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है।
घायलों को विशेष वार्ड में रखा गया है जहां उन्हें हर संभव उपचार दिया जा रहा है। घायलों का कहना है कि उन्हें पता नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ। एकाएक मिनीबस ट्रक के साथ टकराई और वे घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।