Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेद मंदिर पहुंचे जगद्गुरु ने की जम्मू कश्मीर में शांति की कामना

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 07:30 AM (IST)

    जम्मू जम्मू कश्मीर के प्रवास के दौरान मंगलवार को जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का

    Hero Image
    वेद मंदिर पहुंचे जगद्गुरु ने की जम्मू कश्मीर में शांति की कामना

    जम्मू : जम्मू कश्मीर के प्रवास के दौरान मंगलवार को जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का शहर के वेद मंदिर परिसर में आगमन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जम्मू कश्मीर प्रात के शीर्ष अधिकारियों, विश्व हिंदू परिषद जम्मू कश्मीर प्रात के पदाधिकारियों और भाजपा नेताओं ने जगद्गुरु शकराचार्य का स्वागत करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने संघ एवं विहिप के पदाधिकारियों से मंत्रणा के दौरान आशीर्वाद के रूप में जम्मू कश्मीर में जल्द पूर्ण शाति स्थापित होने की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जम्मू कश्मीर प्रात के संघचालक डा गौतम मैंगी, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लीला करण शर्मा, जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्रमोहन गुप्ता और पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता प्रमुख थे। शहर के विख्यात ज्योतिषाचार्य पं. शिव रैेना ने अपने संक्षिप्त संबोधन में जगद्गुरु शकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती के वेद मंदिर परिसर में आगमन को शुभ संकेत बताया। इस अवसर पर आरएसएस जम्मू कश्मीर के प्रात कार्यवाह डा विक्रात, प्रात प्रचारक रुपेश कुमार, सह प्रात प्रचारक मुकेश कुमार, जम्मू विभाग सह संघचालक सुरेंद्र मोहन, विश्व हिंदू परिषद जम्मू कश्मीर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व एमएलसी रमेश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व शकराचार्य का वेद मंदिर परिसर में पहुंचने पर स्थानीय संस्कृत विद्यालय के आचार्यो और छात्रों ने उनका वैदिक मंत्रोच्चार एवं पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस दौरान सभी लोगों ने जगद्गुरु से आशीर्वाद लिया। जगद्गुरु के वेद मंदिर परिसर में पहुंचने पर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए थे।