Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K: दिवाली पर कुपवाड़ा के टीटवाल गांव के शारदा मंदिर में 75 साल बाद हुई पूजा, गुलाम जम्मू-कश्मीर में है स्थित

    By AgencyEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 11:06 PM (IST)

    आज नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के टीटवाल में में शारदा मंदिर में दीपावली की पूजा की गई। शारदा समिति के प्रमुख और संस्थापक रविंदर पंडिता का कहना है कि पूरे 75 साल बाद ये पूजा की जा रही है। शारदा मंदिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित है जिसमें तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए ये मंदिर में बीते साल पूजा की गई थी।

    Hero Image
    दिवाली पर कुपवाड़ा के टीटवाल गांव के शारदा मंदिर में 75 साल बाद हुई पूजा

    एएनआई, जम्मू। Diwali Puja in Sharda Temple Titwal: दीपावली के शुभ अवसर पर आज नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के टीटवाल में में शारदा मंदिर में दीपावली की पूजा की गई। शारदा समिति के प्रमुख और संस्थापक रविंदर पंडिता का कहना है कि पूरे 75 साल बाद ये पूजा की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POK में है स्थित

    बता दें कि ये शारदा मंदिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित है, जिसमें तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए ये मंदिर में बीते साल पूजा की गई थी। बता दें कि शारदा पीठ मां देवी सरस्वती का कश्मीरी नाम है। यह भी बता दें कि शारदा मंदिर टीटवाल गांव से 40 किमी की दूरी पर स्थित है।