Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Earthquake: जम्मू-कश्मीर में कांपी धरती, भूकंप से सहमे लोग; वीडियो में देखें कितने घातक रहे झटके

    By Nidhi VinodiyaEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 04:50 PM (IST)

    JK Earthquake केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। घाटी में भूकंप के झटके दोपहर 140 मिनट पर महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में आए तेज भूकंप के झटके, किश्तवाड़ में रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता

    जम्मू, जागरण डिजिटल डेस्क ।  J&K Earthquake : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई (5.4 Richter Scale Earthquake) है।

    घाटी में भूकंप के झटके दोपहर 1:40 मिनट पर महसूस किए गए, जिसके बाद सभी अपने-अपने घरों व दुकानों से बाहर निकल आए।

    घातक रहा भूकंप

    भूकंप के झटके इतने तेज और घातक रहे कि घरों में टंगे सजावट के सामान तक गिरने लगे। यहां तक की कई घरों, दफ्तरों और अस्पतालों में दीवार तक गिरने लगी। नीचे दिए इस वीडियो में देख पाएंगे की कैसे घरों व दुकानों का सामान भूकंप के झटकों से हिलने लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले भूकेप के झटकों से तेज था 

    श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि भूकंप से स्कूली बच्चे डर गए और दुकानों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। यह डरावना था। यह पिछले हफ्ते आए झटकों से ज्यादा तेज था।

    कार्यालयों की दीवारें हुई क्रैक

    वहीं जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में झटके इतने तेज रहे की पीडब्ल्यूडी कार्यालय की दीवारों में क्रेक आ गया है। उप जिला अस्पताल में भी दीवारों में हल्का-फुल्का क्रेक आया है। डीसी के बयान के अनुसार जिला डोडा से केवल कुछ इमारतों में माइनर क्रेक हुआ है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner