CoronaVirus in J&K : तीन महीने बाद सबसे कम आए संक्रमित, जम्मू में नहीं हुई कोई मौत
सोमवार को तीन महीने बाद संक्रमित मरीजों की संख्या तीन सौ से कम आई। कुल 259 मामले आए। इससे पहले 27 मार्च को 271 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब तक जम्मू-कश्मीर में 314990 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम आ रहे हैं। सोमवार को तीन महीने बाद संक्रमित मरीजों की संख्या तीन सौ से कम आई। कुल 259 मामले आए। इससे पहले 27 मार्च को 271 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब तक जम्मू-कश्मीर में 3,14,990 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं छह और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अभी तक 4,310 मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 549 और मरीजों के स्वस्थ होने से अभी तक 3,05,684 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार को आए कुल 271 मामलों में से 90 जम्मू संभाग और 169 कश्मीर संभाग के हैं। जम्मू संभाग में जम्मू जिले में दो, ऊधमपुर में दो, राजौरी में 12, डोडा में 09 और कठुआ में चार मामले आए। कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में 64, बारामुला में 13, बडगाम में 12, पुलवामा में 14 और अनतंनाग में 11 मामले आए।
वहीं सोमवार को कुल छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें चार की मौत एसएमएचएस श्रीनगर, एक की स्किम्स सौरा और एक की दो की जीएमसी बारामुला, एक की स्किम्स सौरा और एक की जिला अस्पताल पुलवामा में मौत हुई। मरने वालों में सभी छह कश्मीर के रहने वाले थे।
करीब ढाई महीनों बाद जम्मू संभाग में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। मरने वालों में दो श्रीनगर जिले के रहने वाले थे जबकि एक बडगाम, एक पुलवामा, एक अनतंनाग और एक कुलगाम जिले का रहने वाला था। अब तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1,133 मरीजों की मौत हुई है। वहीं श्रीनगर जिले में दूसरे नंबर श्रीनगर जिले में 827 मरीजों की मौत हुई। अब जम्मू-कश्मीर में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 4,996 रह गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।