Jammu News: अखनूर के सोल सुंगल में बनेगा औद्योगिक संपदा क्षेत्र, इन दो जिलों में स्कूलों का ढांचा भी होगा तैयार
Jammu Kashmir News जम्मू कश्मीर को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए उपराज्यपाल मनोज जिन्हा ने कई अहम फैसले लिए हैं। अखनूर के सोल सुंगल में 100 कनाल क ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए उपराज्यपाल प्रशासन ने कई अहम फैसले किए। अखनूर के सोल सुंगल में 100 कनाल क्षेत्र में 23.78 करोड़ की लागत से औद्योगिक संपदा क्षेत्र बनेगा। रियासी में 27.588 करोड़ की अनुमानित लागत से 13.10 किलोमीटर लंबी सुजनधार-रतनोट सड़क बनेगी।
इन सभी परियोजनाओं को उपराज्यपाल ने दी अपनी मंजूरी
बड़गाम के कनिहामा में 300 कनाल जमीन में कलस्टर विश्वविद्यालय की ढांचागत सुविधाओं का विकास होगा और कुपवाड़ा व अनंनताग में दो स्कूलों का ढांचा तैयार होगा। इन सभी परियोजनाओं को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासानिक परिषद की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही इन्हें तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को अलग-अलग जगहों पर कुल 620 कनाल जमीन हस्तांतरित भी कर दी गई है।
13.10 किलोमीटर लंबी सड़क बिछाने का प्रस्ताव मंजूर
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि प्रशासनिक परिषद की बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर, मुख्य सचिव अटल डुल्लू और उपराज्यपाल के प्रधान सचिव मंदीप भंडारी ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला रियासी में सुजनधार से रतनोट तक गब्बर सरोटी के रास्ते 13.10 किलोमीटर लंबी सड़क बिछाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।
उन्होंने बताया कि 27.588 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना के पूरा होने से रियासी जिले में सुजनधार, समक, चारडेल, डोडा, टोलन लैड, लोअर गब्बर, बागधार, झटकोटे, बतलाडे, रत्नोट और आसपास के गांव के लगभग 10,000 लोगों को लाभ होगा।
यह भी पढ़ें: Jammu News: अब घर बैठे ही रेडबस से बुक करिए JKRTC की बसों में अपनी सीट, पढ़िए पूरी खबर
स्कूल शिक्षा विभाग को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर भी सहमति
प्रशासनिक परिषद ने जिला कुपवाड़ा के पडरगुंड विलगाम में गवर्नमेंट ब्वायज हाई स्कूल दहामा के निर्माण के लिए 10 कनाल और दक्षिण कश्मीर में जिला अनंतनाग के अंतर्गत नौहटु में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के निर्माण के लिए दो कनाल जमीन स्कूल शिक्षा विभाग को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर भी सहमति की मुहर लगाई है।
इसके अलावा समाज कल्याण विभाग को जिला बड़गाम के पल्लार में वात्सल्य सदन के निर्माण के लिए आठ कनाल जमीन, जिला पुलवामा के लारमू अवंतीपोरा में 200 कनाल जमीन इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आइयूएसटी) को आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए, कनिहामा (बड़गाम) में कलस्टर विश्वविद्यालय व श्रीनगर के विभिन्न संस्थानों के निर्माण के लिए 300 कनाल जमीन उच्च शिक्षा विभाग को स्थानांतरित करने पर मुहर लगाई।
औद्योगिक विकास के साथ बढ़ेगा रोजगार
जम्मू के अखनूर के सोल सुंगल में औद्योगिक संपदा क्षेत्र के विकास के लिए 100 कनाल जमीन उद्योग विभाग को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई है। सोल सुंगल में सौंपी गई 100 कनाल जमीन का इस्तेमाल सड़क को चौड़ा करने, सीमा दीवार, बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति, प्रशासनिक ब्लाक, स्ट्रीट लाइटिंग और केंद्रीकृत अपशिष्ट उपचार संयंत्र आदि के निर्माण एवं विकास के लिए होगा।
इस परियोजना को वर्ष 2023-24 से विभाग के पूंजीगत व्यय बजट से वित्त पोषित किया जाएगा। इस परियोजना पर 23.78 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मौजूदा समय में 100 कनाल भूमि में से 72 कनाल उद्यमियों को आवंटित की गई है।
यह परियोजना युवाओं को रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ जम्मू संभाग में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी, क्योंकि इसमें विकासात्मक संपत्ति की स्थापना की परिकल्पना की गई है, जो 33.27 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करेगी, जिससे लगभग 500 युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।