Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू- इंदिरा गांधी डेंटल कालेज के विद्यार्थियों को बताए शोध के तरीके

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 04:14 PM (IST)

    कार्यशाला की शुरुआत विभाग के एचओडी डा. अजहर मलिक ने की। उन्होंने कहा कि यह पीजी कर रहे छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है। डेंटल कालेज के युवा पीजी छात्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार्यशाला की शुरुआत विभाग के एचओडी डा. अजहर मलिक ने की।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। इंदिरा गांधी डेंटल कालेज जम्मू के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट आफ कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें फार्माकालोजी विभाग जीएमसी जम्मू में प्रोफेसर डा. विशाल टंडन शोध के मूल तरीकों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यशाला की शुरुआत विभाग के एचओडी डा. अजहर मलिक ने की। उन्होंने कहा कि यह पीजी कर रहे छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है। यह कार्यक्रम डेंटल कालेज के युवा पीजी छात्रों में अनुसंधान कौशल के विकास के लिए पहले से ही शुरू किए गए प्रयासों के तहत आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को डेंटल कालेज जम्मू के सभी फैकल्टी सदस्यों, बीडीएस और पीजी छात्रों के लिए है।

    इस कार्यशाला से विद्यार्थियों को यह जानकारी दी गई कि किस प्रकार से शोध पर काम करना चाहिए। इस मौके पर ई-साहित्य तक आसान पहुंच के लिए एक इलेक्ट्रानिक पुस्तकालय स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। कार्यशाला में शामिल नहीं हो सकने वाले छात्रों और शिक्षकों के लिए इस कार्यक्रम का यू टयूब् पर सीधा प्रसारण किया गया। कार्यशाला का संचालन डा. रचना धानी, डा. शमीम अंजुम, ने किया। डा. अजय गुप्ता, डा. रुद्र कौल और डा. रविंद्र कुमार, डा. कंचन भगत, डा. आशीष चौधरी और डा. सुखबीर कौर ने कार्यशाला की सफलता के लिए योगदान दिया। कार्यशाला का समापन प्रिंसिपल डा. राकेश गुप्ता द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि डेंटल कालेज जम्मू की संस्थागत नैतिक समिति अस्थायी रूप से भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ पंजीकृत है।