J&K News: भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ के प्रयास किए विफल, ध्यान भटकाने के लिए जंगल मे आग लगाई
खौड़ उपमंडल के अग्रिम सीमा क्षेत्र में शनिवार को भारतीय सेना ने 4 आतंकवादियों द्वारा किए गए घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करने का दावा किया गया है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार 22 एवं 23 दिसंबंर की मध्यरात्रि अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आई.बी.) पर तैनात भारतीय सेना के जवानों द्वारा अपने निगरानी उपकरणों पर सीमापार से घुसपैठ की प्रयास कर रहे 4 आतंकियों को देखे जाने पर गोलीबारी की गई।
संवाद सहयोगी, खोड़। भारतीय सेना द्वारा खौड़ उपमंडल के अग्रिम सीमा क्षेत्र में शनिवार को 4 आतंकवादियों द्वारा किए गए घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करने का दावा किया गया है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार 22 एवं 23 दिसंबंर की मध्यरात्रि अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आई.बी.) पर तैनात भारतीय सेना के जवानों द्वारा अपने निगरानी उपकरणों पर सीमापार से घुसपैठ की प्रयास कर रहे 4 आतंकियों को देखे जाने पर गोलीबारी की गई।
आतंकियों को पाकिस्तान की चौकियों की तरफ भागते हुए देखा गया
गोलीबारी के उपरांत 3 आतंकियों को एक शव को घसीटकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पाकिस्तान की नाडला चौकी की तरफ भागते देखा गया। खबरों के अनुसार घुसपैठ कर रहा एक अन्य आतंकी भी सेना की गोली से घायल हुआ है, परंतु इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं, यह पहली बार हुआ है कि एक क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की गई है l शाम तक सेना के जवानों सर्च अभियान चलाया l घुसपैठ करने से पहले आंतकियों ने जंगल मे आग लगाई ताकि भारतीय सेना के जवानों का ध्यान दूसरी तरफ चला जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।