अखनूर में IED ब्लास्ट में बलिदान हुए जवानों को सेना ने किया नमन, सम्मान के साथ घर भेजे गए पार्थिव शरीर, नम हुई आंखें
अखनूर क्षेत्र में मंगलवार को शहीद हुए जवानों की याद में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा की गई। इस दौरानबलिदान हुए दोनों जवानों को नम आंखों से बिदाई दी गई। दोनों सैनिकों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा मैं हमारे सेना के बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपनी जान दे दी। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।

पीटीआई जम्मू, जम्मू के व्हाइट नाइट कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल और कमांडिंग अफसर नवीन सचदेवा की मौजूदगी में बुधवार को अखनूर क्षेत्र में बलिदान हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इन दौरान रांची (झारखंड) के कैप्टन कर्मजीत सिंह और सांबा (जम्मू कश्मीर ) के नायक मुकेश सिंह मन्हास को याद किया गया और नम आंखों से उन्हें विदाई दी गई।
सेना के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
दोनो सैनिकों के पार्थिव शरीरों को उनके घर रवाना होने से पहले सेना ने सलामी दी। तिरंगें में लिपटे शवों को देखकर सबकी आंखे नम हो गईं। इस दौरान सीनियर इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर , सिविल ऑफिसर, जम्मू के डिविश्नल कमिश्नर रमेश कुमार, पुलिस के एडिश्नल जनरल डायरेक्टर आनंद जैन और जम्मू क्षेत्र के आईजी भीमसेन टूटी भी मौजूद रहे।
आतंकवादियोंं ने प्लांट किया हुआ था आईईडी
आतंकवादियों ने अखनूर के भट्टल इलाके में आईईडी प्लांट किया हुआ था। इसके ब्लास्ट होने से सर्च ऑपरेशन पर गए दो जवान बलिदान हो गए। साथ ही एक जवान घायल भी हो गया। इसके बाद सैनिकों ने वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई आतंकवादी नहीं मिला। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी आईडी सेट करने के बाद वहां से भाग गए थे। उल्लेखनीय है कि शहीद हुए दोनों जवानों की शादी होने वाली थी।
घर में चल रही थी शादी की तैयारियां
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पर आइईडी विस्फोट में बलिदान जवान मुकेश सिंह मन्हास सांबा जिले के बरी कमीला गांव के रहनेवाले थे। उनका विवाह 18 अप्रैल को आरएसपुरा के गांव सतराइयां कैंप में तय हुआ था।
मुकेश के पिता रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर थे, भाई सेना की आर्टिलरी यूनिट में सेवा दे रहा है
घर में शादी की तैयारी भी चल रही थी कि मुकेश के बलिदान की बज्रपात सरीखी सूचना मिलते पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। गांव वालों को इस दुखद खबर का पता चला तो लोगों का मुकेश के घर सांत्वना देने के लिए तांता लग गया। मुकेश के पिता सिकेतर सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस से सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बलिदानी का छोटा भाई सुरेश सिंह सेना की आर्टिलरी यूनिट में सेवा दे रहा है।
उप राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
उधर, जम्मू आईईडी विस्फोट में बलिदानी दो सैनिकों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी। मनोज सिन्हा और वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा ने मंगलवार को यहां अखनूर सेक्टर में एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में मारे गए एक कैप्टन सहित दो सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
उपराज्यपाल सिन्हा ने एक संदेश में कहा, मैं हमारे सेना के बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपनी जान दे दी। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।