'अगर होश में नहीं आया तो...', नेकां ने पाकिस्तान को दी चेतावनी; कहा- अपनी मुश्किलों के लिए खुद जिम्मेदार
नेशनल कॉफ्रेंस के संभागीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने नष् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जम्मू। नेशनल कॉफ्रेंस के संभागीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कहा कि हर भारतीय चाहता था कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्याओं का बदला लिया जाना चाहिए। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में चल रहे आतंकियों के नौ ठिकाने नष्ट कर पहलगाम में मरने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। जम्मू कश्मीर कई वर्षो से पाकिस्तान द्वारा चलाए जा रहे आतंकवाद से परेशान है। उसे सबक सिखाना बहुत जरूरी था।
'हमें सेना और नेवी पर पूरा भरोसा'
उन्होंने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले का जो मुंहतोड़ जवाब दिया है। उसकी बहुत पहले से जरूरत थी। इस समय भारत के पास अच्छा मौका है। भारत को चाहिए कि पाकिस्तान में पल रहे एक-एक आतंकी को मौत के घाट उतारे ताकि जम्मू कश्मीर को आतंकवाद से राहत मिले।
पाकिस्तान का रोज का तमाशा बंद करने के लिए इस तरह की कार्रवाई अति आवश्यक थी। हमें अपनी सेना, एयर फोर्स, नेवी पर पूरा भरोसा है। अगर पाकिस्तान होश में नहीं आया तो भारत इससे भी बड़ी कार्रवाई करने की क्षमता रखता है।
'मुश्किलों के लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार'
नेशनल कॉफ्रेंस के संभागीय अध्यक्ष ने पाकिस्तान द्वारा पुंछ, मेंढर में पाकिस्तान द्वारा नागरिकों पर किए गए हमले की निंदा करते हुए कहा कि भरत ने तो आतंकी ठिकानों पर ही आक्रमण किया था लेकिन पाकिस्तान आम भारतीय नागरिकों पर हमला किया है।
इसका खामियाजा भी पाकिस्तान को भुगतना होगा। अभी भी पाकिस्तान अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसकी बढ़ती मुश्किलों के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।