Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन भी गैर कश्मीरी मजदूरों को बनाया निशाना, दो घायल

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 03:03 PM (IST)

    जिला पुलवामा के लजुराह इलाके में आज सोमवार दोपहर आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया। इस गोलीबारी में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को नजदीकी अस्प्ताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    पिछले चौबीस घंटों के दौरान आतंकवादियों ने कश्मीर में गैर कश्मीरी मंजदूरों को निशाना बनाया है।

    श्रीनगर, जेएनएन : पिछले चौबीस घंटों के दौरान आतंकवादियों ने कश्मीर में गैर कश्मीरी मंजदूरों को निशाना बनाया है। जिला पुलवामा के लजुराह इलाके में आज सोमवार दोपहर आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया। इस गोलीबारी में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को नजदीकी अस्प्ताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पिछले चौबीस घंटों में ये जिला पुलवामा में ही यह दूसरा आतंकी हमला है। दोनों हमलों में चार गैर कश्मीरी घायल हुए हैं। रविवार को आतंकी हमले में घायल होने वालों में पंजाब का ट्रक ड्राइवर व उसका सहायक शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर बाद की है। लजुराह पुलवामा में कुछ आतंकवादी आए और उन्होंने वहां मौजूद दो गैर स्थानीय मजदूरों पर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचते दोनों आतंकवादी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान

    पातालश्वर कुमार पुत्र जोको चौधरी और जोको चौधरी पुत्र थौग चौधरी दोनों निवासी बिहार के तौर पर हुई है। पातालश्वर के दाहिने हाथ जबकि जोको के दाहिने हाथ व दाहिने पैर पर गोली लगी है। दोनों का इलाज चल रहा है और डॉक्टर उनकी हालत बेहतर बता रहे हैं।

    हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। आपको बता दें कि गत रविवार को भी आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा जिले में ही पंजाब के दो लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दो में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि एक की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ऐसी आशंका जाहिर कर रही है कि ये दोनों हमले एक ही आतंकी संगठन द्वारा करवाए गए हैं। ये भी हो सकता है कि इन हमलों में शामिल आतंकी भी एक ही हों।

    रविवार शाम को करीब 7.10 बजे आतंकियों ने पुलवामा जिले के नौपोरा लित्तर क्षेत्र में पंजाब से आए दो लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों पोल्ट्री वाहन के साथ आए थे। इनमें से एक वाहन का चालक आैर एक सहचालक चालक था। दोनों की पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र बिश्न सिंह और धीरज दत्त पुत्र सुशील दत्त के रूप में हुई है। दोनों ही पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं। दोनों हमले के बाद खून से लथपथ होकर नीचे गिर गए और क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पुलिस व सुरक्षाबलों के जवान भी पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल पुलवामा में इलाज के लिए पहुंचाया। पुलवामा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएस तुला के अनुसार घायल सुरेंद्र को छाती के वायें ओर गोली लगने से खून बहा है।

    उसकी हालत को देखते हुए उसे श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं दूसरे घायल का इलाज जारी है। उसे टांग में गोली लगी है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं हमले के बाद घटना स्थल पर तुरंत पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान व अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने इस पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। देर रात तक किसी भी आतंकी के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं थी। अलबत्ता पुलिस का कहना है कि जल्दी ही हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा।

    दोनों ही घायल पंजाब के पठानकोट से चूजों से भरा ट्रक लेकर आए थे। मार्च महीने के मध्य के बाद जम्मू-कश्मीर में अन्य प्रदेशों से आए लोगों पर आतंकियों का यह तीसरा हमला है। 19 मार्च को उत्तर प्रदेश के एक नागरिक और 21 मार्च को बिहार के एक नागरिक पर हमला किया था। इससे पहले आतंकियों ने गत वर्ष अक्टूबर महीने में श्रीनगर तथा दक्षिण कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में अन्य प्रदेशों से आए लोगों पर हमले किए थे। कुछ कश्मीरी पंडितों को भी निशाना बनाया था। इसकी पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।