जम्मू : गलत दिशा से आ रही बेकाबू मिनीबस ने साइकिल सवार को रौंदा, 2 महिला-सफाईकर्मी गंभीर
यह हादसा बुधवार सुबह दस बजे के करीब हुआ। सैनिक कालोनी से ग्रेटर कैलाश की ओर आ रही मिनीबस नंबर पीबी02एएच-9739 जैसे ही ग्रेटर कैलाश के नजदीक पहुंची तो मिनीबस चालक वाहन को नौ एंट्री वाली लेन में ले गया।

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के ग्रेटर कैलाश इलाके में रॉग साइड से आ रही तेज रफ्तार मिनीबस ने सड़क किनारे साइकिल चला रहे माली को टक्कर मार दी। साइकिल को टक्कर मारने के बाद मिनीबस अनियंत्रित हो गई और वहां सफाई कर रही दो महिला सफाई कर्मियों को भी टक्कर मार दी।
मिनीबस इतने पर ही नहीं रुकी उसने सड़क पर पर दौड़ रही एक कार को भी टक्कर मार दी। हादसे में माली की मौत हो गई जबकि दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मिनीबस की ब्रेक फेल होने से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। अलबत्ता जांच के दौरान ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।
छन्नी हिम्मत पुलिस ने माली भूप नारायण पुत्र बाल शाम निवासी उत्तर प्रदेश इन दिनों सैनिक कालोनी में रह रहा था का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिवारवालों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। हादसे में घायल महिला सफाई कर्मी मंजीत पत्नी मंगरा राम ओर राज पत्नी सुरेंद्र कुमार दोनों निवासी वाल्मिकी मोहल्ले का उपचार जारी है।
यह हादसा बुधवार सुबह दस बजे के करीब हुआ। सैनिक कालोनी से ग्रेटर कैलाश की ओर आ रही मिनीबस नंबर पीबी02एएच-9739 जैसे ही ग्रेटर कैलाश के नजदीक पहुंची तो मिनीबस चालक वाहन को नौ एंट्री वाली लेन में ले गया। लेन में साइकिल सवार माली भूप कुमार सैनिक कालोनी की ओर जा रहा था।
मिनीबस चालक से वाहन नियंत्रित नहीं हुआ और उसने साइकिल को टक्कर मार दी। साइकिल से टक्कर लगते ही मिनीबस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे सफाई कर रही दो महिलाओं को टक्कर मारने से बाद सामने से आ रही कार नंबर जेके21-1744 को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे को अंजाम देने के बाद मिनीबस का चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने भूप कुमार को मृत लाया घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।